दानापुर में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, सदर बाजार मुख्य सड़क से हटाया गया अतिक्रमण

दानापुर छावनी परिषद क्षेत्र के सदर बाजार मुख्य मार्ग पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बुलडोजर से अवैध झोपड़ियां, गुमटियां और पक्के निर्माण तोड़े गए, अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 Dec 2025 04:28:14 PM IST

बिहार

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया

DANAPUR: दानापुर छावनी परिषद इलाका अंतर्गत सदर बाजार मुख्य मार्ग पर आज प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान वर्षों से किए गए अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया गया और पक्की सीढ़ियां, झोपड़ियां, गुमटियां, होर्डिंग बोर्ड और एस्बेस्टस शीट से बने निर्माण को तोड़ा गया। 


जेसीबी की मदद से चलाए गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान तोड़ी गई झोपड़ियों और गुमटियों को ट्रैक्टर पर लादकर वहां से हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस की टीम और अधिकारी-पदाधिकारी मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घंटों चले इस अभियान के बाद मुख्य सड़कें पहले से काफी चौड़ी नजर आने लगीं। लोग सड़क के किनारे अतिक्रमण कर रखे थे जिसके चलते सड़कें संकीर्ण हो गयी थी जिसके चलते हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी। लेकिन अब लोगों को जाम से मुक्ति मिल गयी है। 


शनिवार को चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान दानापुर के सदर बाजास से थाना मोड़ होते हुए इमलीतल तक चला। इस दौरान लोगों को हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। प्रशासन ने इस दौरान अतिक्रमणकारियों से 12 हजार रुपये जुर्माना के तौर पर वसूला। अंचलाधिकारी (सीओ) चंदन कुमार और नगर परिषद के नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। 


नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। पूरे छावनी परिषद क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। यह अभियान 20 दिसंबर तक जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।