1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Nov 2025 05:09:30 PM IST
मौके पर मची अफरा-तफरी - फ़ोटो REPORTER
DARBHANGA: दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड के मिर्जापुर कुआही गांव में सरकारी चापाकल को लेकर चल रहा पुराना विवाद बुधवार को अचानक हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि चापाकल पर अवैध घेराबंदी करने वाले गंगा यादव और उसके समर्थकों ने बैठक के दौरान ग्रामीणों पर अचानक हमला कर दिया।
दोनों पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी और झड़प के दौरान गोली चलने व कई बाइकों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई। इस हिंसक विवाद में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें बहादुरपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार को चापाकल की घेराबंदी हटाने को लेकर बैठक तय थी, लेकिन दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं हुआ। बुधवार को जब ग्रामीण स्थल पर पहुंचे, तो गंगा यादव अपने 15–20 समर्थकों के साथ आया और कथित तौर पर घेराबंदी के भीतर से पत्थरबाजी शुरू कर दी। घटना स्थल से भारी मात्रा में ईंट-पत्थर बरामद किए गए हैं।
इसी बीच CPI(M) महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी श्याम भारती भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें घटनास्थल के पास फायरिंग जैसी आवाज सुनाई दी। बाद में उन्होंने कई घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया। हालांकि पुलिस ने गोली चलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन मौके से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
वारदात के बाद बहादुरपुर थाना पुलिस ने आंतरिक बल के साथ गांव में भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी है। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और पुलिस हालात पर लगातार निगरानी कर रही है। ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है और वे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।