1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 16 Dec 2025 12:38:49 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका दीदियों के खातों में 10-10 हजार रुपये भेजने की योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत राज्य में सवा करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर की गई थी। इसी दौरान तकनीकी खामी के कारण दरभंगा जिले के जाले प्रखंड में दो पुरुषों के खातों में गलती से 10-10 हजार रुपये भेज दिए गए।
मामला जाले प्रखंड के कमतौल थाना क्षेत्र की अहियारी दक्षिणी पंचायत का है, जहां नागेंद्र राम और बलराम सहनी के खातों में महिला रोजगार योजना की राशि पहुंच गई। गलती सामने आने के बाद जीविका के जाले प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने दोनों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द राशि वापस करने का आग्रह किया है। इसके लिए संबंधित खाते का विवरण भी साझा किया गया है।
नोटिस में दोनों को निर्देश दिया गया है कि राशि जमा करने के बाद उसकी रसीद या स्क्रीनशॉट बीपीआईयू कार्यालय में जमा करें, ताकि रिकॉर्ड को अद्यतन किया जा सके। इस मामले में नागेंद्र राम और बलराम सहनी ने बताया कि वे अत्यंत गरीब और महादलित परिवार से आते हैं और सरकारी जमीन पर झोपड़ी बनाकर जीवनयापन करते हैं। उनके अनुसार, खाते में आई 10-10 हजार रुपये की राशि उन्होंने कर्ज चुकाने में खर्च कर दी है। ऐसे में उनके पास अब राशि लौटाने के लिए पैसे नहीं हैं।
वहीं, जीविका के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक (बीपीएम) देवदत्त झा ने बताया कि लिपिकीय भूल के कारण दो पुरुषों के खातों में राशि चली गई थी। उन्होंने कहा कि उनसे राशि वापस करने का अनुरोध किया गया है, लेकिन यदि राशि वापस नहीं की जाती है तो आगे की कार्रवाई को लेकर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है।