DB Road Accident: तेज रफ्तार का कहर, बिजली के खंभे से टकराई बेलगाम कार; मची अफरा-तफरी

सहरसा के डीबी रोड पर शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकरा गई। जोरदार टक्कर में खंभा टूट गया और वाहन क्षतिग्रस्त हुआ, हालांकि सभी सवार सुरक्षित रहे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 Dec 2025 10:53:38 AM IST

DB Road Accident: तेज रफ्तार का कहर, बिजली के खंभे से टकराई बेलगाम कार; मची अफरा-तफरी

- फ़ोटो

DB Road accident : सहरसा जिले में शनिवार देर रात तेज रफ्तार एक बार फिर हादसे की बड़ी वजह बन गई। शहर के व्यस्त डीबी रोड पर रात करीब 11 बजे एक तेज गति से आ रही चार पहिया वाहन अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि खंभा बीच से टूटकर सड़क पर गिर पड़ा, जबकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय सड़क पर ज्यादा आवाजाही नहीं थी, लेकिन कार की रफ्तार काफी तेज थी। वाहन चालक की पहचान रोशन कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वे शिवपुरी स्थित बाबा रिसॉर्ट से शहर के बंगाली बाजार पुड़िया लेने जा रहे थे। इसी दौरान डीबी रोड पर अचानक वाहन से नियंत्रण हट गया और कार सीधे बिजली के खंभे से टकरा गई। तेज रफ्तार के कारण उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिल सका।


हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में रहने वाले लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय निवासी हिमांशु ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि पहले उन्हें लगा जैसे कोई बड़ा विस्फोट हुआ हो। जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि सड़क पर बिजली का खंभा गिरा पड़ा है और कार बुरी तरह पिचक चुकी है। सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


इस दुर्घटना में सड़क किनारे स्थित विमला पुस्तक भंडार को भी भारी नुकसान पहुंचा है। टक्कर के बाद कार दुकान के शटर से जा टकराई, जिससे शटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुकानदार के अनुसार, शटर टूटने से दुकान के अंदर रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि हादसा रात में हुआ, इसलिए दुकान बंद थी और कोई व्यक्ति अंदर मौजूद नहीं था, जिससे जान-माल की बड़ी क्षति होने से बच गई।


घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले यातायात को नियंत्रित किया और गिरे हुए बिजली के खंभे के कारण सड़क पर बने अवरोध को हटाने की व्यवस्था कराई। क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसे के समय वाहन की रफ्तार कितनी थी और क्या चालक ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया था।


स्थानीय लोगों का कहना है कि डीबी रोड पर रात के समय अक्सर तेज रफ्तार में वाहन चलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कई बार लोगों ने प्रशासन से यहां रफ्तार नियंत्रित करने के लिए स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या शहर की सड़कों पर यातायात नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है या नहीं।


फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बिजली विभाग को भी सूचना दी गई है ताकि टूटे हुए खंभे को जल्द से जल्द हटाकर बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके। इस घटना ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि तेज रफ्तार न सिर्फ चालक बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी खतरा बन सकती है। समय रहते अगर सावधानी न बरती जाए तो ऐसी घटनाएं कभी भी बड़े हादसे में बदल सकती हैं।