Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा धमाल, घर में बदल गए रिश्तों के समीकरण Life Style: किन कारणों से होती है खांसी? वजह जान लीजिएगा तो नहीं पड़ेगी दवाइयों की जरुरत Patna News: पटना में चुनाव से पहले गाड़ी से लाखों रुपए बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता Patna News: पटना में चुनाव से पहले गाड़ी से लाखों रुपए बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता Road Accident In Bihar: पटना में दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल Rohit Sharma Statement: गिल के वनडे कप्तान बनने पर पहली बार बोले रोहित,गौतम गंभीर और अगरकर को लेकर भी किया खुलासा Bihar Crime News: पटना के प्रेमी जोड़े की यूपी में बेरहमी से हत्या, युवती के भाई पर हत्या का आरोप
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 06 Jul 2025 08:26:44 PM IST
चुनाव आयोग की सफाई - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण का काम चल रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र पहुंचा रहे हैं और भरे हुए फॉर्म को रिसिव कर रहे हैं। वही शनिवार और रविवार को पोलिंग बूथों पर बीएलओ की मौजूदगी रही जहां लोग खुद पहुंचे और गणना फॉर्म भरकर सुपुर्द किये। रविवार के अखबारों में यह विज्ञापन दिया गया था कि मतदाता सूची में नाम बनाए रखने के लिए आजही गणना प्रपत्र भरें। यदि वोटर कार्ड बना हुआ है तो भी गणना प्रपत्र भरना जरूरी है। गणना प्रपत्र बीएलओ से प्राप्त होते हुए तत्काल भरकर आवश्यक दस्तावेज तथा फोटो के साथ बीएलओ को उपलब्ध करा दें।
यदि आवश्यक दस्तावेज तथा फोटो उपलब्ध नहीं हो तो सिर्फ गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा दें। अखबार में छपे विज्ञापन को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जिसमें कहा गया कि अब केबल फॉर्म भरना है, दस्तावेज जमा नहीं करना है। विज्ञापन से भ्रम फैलने के बाद चुनाव आयोग का स्पष्टीकरण सामने आया है। बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) को लेकर उठे विवाद के बीच चुनाव आयोग (EC) ने रविवार को स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह प्रक्रिया जमीन स्तर पर सुचारू रूप से लागू हो रही है। एसआईआर में कोई बदलाव नहीं की गयी है, जबकि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं।
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का क्रियान्वयन निर्वाचकों के सक्रिय सहयोग से जमीनी स्तर पर सुचारू रूप से किया जा रहा है। एसआईआर का प्रारंभिक चरण, जिसके दौरान गणना फॉर्म (Enumeration forms) मुद्रित करके वितरित किए जाने थे, लगभग पूरा हो चुका है तथा सभी उपलब्ध निर्वाचकों को फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं।
यह दोहराया जाता है कि SIR दिनांक 24.06.2025 के एसआईआर अनुदेशों के अनुसार आयोजित किया जा रहा है और अनुदेशों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। अनुदेशों के अनुसार, दिनांक 1 अगस्त, 2025 को जारी किए जाने वाले प्रारूप निर्वाचक नामावली में उन व्यक्तियों के नाम शामिल होंगे जिनके गणना फॉर्म प्राप्त हुए हैं।
निर्वाचक दिनांक 25 जुलाई, 2025 से पहले किसी भी समय अपने दस्तावेज जमा / प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रारूप निर्वाचक नामावलियों के प्रकाशन के बाद, यदि कोई दस्तावेज अपूर्ण है, तो ईआरओ दावे और आपत्ति अवधि में जांच के दौरान, ऐसे दस्तावेज उन निर्वाचकों से प्राप्त कर सकते हैं, जिनके नाम प्रारूप निर्वाचक नामावली में मौजूद हैं।
आज शाम 6 बजे तक, 1,69,49,208 गणना फॉर्म, यानी बिहार में दिनांक 24 जून, 2025 तक नामांकित कुल 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) निर्वाचकों को 21.46 प्रतिशत गणना फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में, यानी कल शाम 6 बजे से, 65,32,663 गणना फॉर्म एकत्र किए गए हैं। फॉर्म जमा / प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि में अभी भी 19 दिन बाकी हैं।
इसके साथ ही, फॉर्म अपलोड करने का काम भी पूरे जोर-शोर से प्रारंभ हो गया है और अब तक 7.25 प्रतिशत फॉर्म अपलोड हो चुके हैं। आंशिक रूप से भरे गए फॉर्म आयोग के पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) के साथ-साथ ईसीआई-नेट ऐप पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं और भरे हुए फॉर्म को निर्वाचक स्वयं ही ईसीआई-नेट ऐप पर अपलोड कर सकते हैं।
77,895 बीएलओ घर-घर जाकर निर्वाचकों को गणना फॉर्म भरने में मदद कर रहे हैं और भरे हुए फॉर्म एकत्र कर रहे हैं। अनेक मामलों में, बीएलओ निर्वाचकों की लाइव तस्वीरें ले रहे हैं और उन्हें अपलोड कर रहे हैं, जिससे निर्वाचकों को अपनी तस्वीरें क्लिक करवाने की परेशानी से छुटकारा मिल रहा है।
इसके अलावा, इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से और समय पर पूरा करने के लिए 20,603 बीएलओ नियुक्त किए जा रहे हैं। सरकारी पदधारियों, एनसीसी कैडेटों, एनएसएस के सदस्यों आदि सहित लगभग 4 लाख वालेंटियर्स भी एसआईआर प्रक्रिया में बुजुर्गों, दिव्यांगों, बीमार और कमजोर लोगों को सुविधा देने के लिए फील्ड में काम कर रहे हैं। इसके अलावा, सभी 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 239 ईआरओ, 963 एईआरओ, 38 डीईओ और राज्य के सीईओ निर्वाचकों को उनके फॉर्म जमा / प्रस्तुत करने में सुविधा प्रदान करने के लिए जमीनी स्तर पर मौजूद हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1,54,977 बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) भी एसआईआर प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।