PATNA: 100 करोड़ की ठगी के आरोपी सैय्यद शाहनवाज वजी गिरफ्तार, EOU ने पटना जंक्शन से दबोचा

आर्थिक अपराध इकाई ने 100 करोड़ की ठगी करने वाले सैय्यद शाहनवाज वजी को पटना जंक्शन से गिरफ्तार किया। तीन साल से फरार आरोपी ने पटना और वैशाली के बैंकों से करोड़ों का गबन किया था।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 22 Jul 2025 07:41:31 PM IST

Bihar

पटना से 3 ठग गिरफ्तार - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: आर्थिक अपरध इकाई (EOU) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ईओयू ने 100 करोड़ की ठगी करने वाले सैय्यद शाहनवाज वजी को गिरफ्तार कर लिया है। धनबाद से पटना लौटने के दौरान शाहनवाज को पटना जंक्शन से दबोचा। वह पिछले तीन साल से फरार था। EOU के ADG नैय्यर हसनैन ख़ान को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि शाहनवाज ट्रेन से पटना आ रहा है। 


इसी सूचना के आधार पर EOU की टीम ने धनबाद से पटना पहुंची ट्रेन में बैठे शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावे उसके दो साथी रजनीकांत और शौकत अली को भी गिरफ्तार किया गया। सैय्यद शाहनवाज वजी के खिलाफ पटना के पीरबहोर थाना और वैशाली में केस दर्ज है। वही एक केस ED ने RBI की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज कर रखा है। इन ठगों की तलाश में बिहार पुलिस के साथ-साथ ED और CBI लगी थी। 


शाहनवाज ने पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के अवामी कॉपरेटिव बैक से 16 करोड़ का गबन किया था। 84 करोड़ का गबन वैशाली क्षेत्रीय बैंक से किया गया था। यह गबन 2012 से 2024 के बीच किया गया था। इन ठगों ने हजारों लोगों के साथ ठगी की है। फर्जी लोन और फर्जी LIC के नाम पर लोगों का साइन लेकर सैय्यद शाहनवाज वजी पैसे का गबन करता था।