ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल

Expressway In Bihar: बिहार में बन रहे ये 10 एक्सप्रेस वे- हाईवे...1.43 लाख करोड़ होगा खर्च, राज्य के इन जिलों से होकर गुजरेगी सड़क

Expressway In Bihar: बिहार में कई हाइवे-एक्सप्रेसवे का निर्माण होना है. इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से विकास को गति मिलेगी. जानिए ऐसे एक्सप्रेसवे के बारे में जिनका निर्माण हो रहा है.

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Tue, 11 Feb 2025 02:50:03 PM IST

Expressway In Bihar, EXPRESSWAY, NH IN BIHAR, BIHAR ROAD, ROAD CONSTRUCTION DEPARTMENT, BIHAR NEWS, BIHAR SAMACHAR, TODAY BIHAR NEWS, BIHAR SAMACHAR, PATNA NEWS, NITISH KUMAR, ROAD IN PATNA, PATNA RIN

- फ़ोटो Google

Expressway In Bihar: बिहार में 10 नए एक्सप्रेसवे-हाईवे प्रस्तावित हैं. इन राजमार्गों के बनने से राज्य में यातायात बेहतर होगा, साथ ही आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इन 10 एक्सप्रेस-वे पर लगभग 1 लाख 43 हजार करोड़ रु खर्च होंगे. इन परियोजनाओं के पूरा होने से बिहार पड़ोसी राज्यों झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से बेहतर तरीके से जुड़ेगा. 

सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे

यह एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक बनेगी. यह 6 लेन का एक्सप्रेसवे हो. जिसकी लंबाई 520 किलोमीटर की होगी. इस परियोजना की लागत 25,000 करोड़ रुपये की होगी. यह एक्सप्रेसवे बिहार के कई जिलों को जोड़ेगा, जिससे राज्य के अंदरूनी इलाकों का विकास होगा.


रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे...

यह राजमार्ग बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक बनेगा. यह एक्सप्रेसवे भी 6 लेन का होगा. 40,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 692 किमी होगी. यह सड़क रक्सौल को हल्दिया बंदरगाह से जोड़ेगी.

वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे..

वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे 612 किमी का होगा. इसके निर्माण से यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच यात्रा सुगम हो जाएगी. इससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. 612 किलोमीटर में बनने वाला यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा .इसकी लागत करीब 30 हजार करोड़ रुपये  है. यह एक्सप्रेसवे बिहार के 4 जिलों से होकर गुजरेगा.

पटना से आरा-सासाराम एक्सप्रेसवे

पटना-आरा-सासाराम एक्सप्रेसवे का निर्माण 4,000 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. 118 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग के निर्माण से पटना और सासाराम के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा.

पटना से बेतिया एक्सप्रेसवे

यह सड़क 4 लेन की होगी. पटना-बेतिया एक्सप्रेसवे का निर्माण 6,500 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इसके निर्माण से पटना और बेतिया के बीच बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

बाकरपुर से डुमरिया एक्सप्रेस वे

बाकरपुर-डुमरिया घाट एक्सप्रेस-वे 92 किलोमीटर लंबा होगा. इसके निर्माण पर करीब 2200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके निर्माण के बाद पटना, मुजफ्फरपुर, सारण और वैशाली जिलों से बेहतर कनेक्टिविटी होगी. 

राजधानी पटना का रिंग रोड

पटना शहर के अंदर यातायात के दबाव को कम करने के लिए शहर के चारों ओ रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है. 6 लेन वाली इस सड़क की लंबाई करीब 100 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण पर 11000 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

मुंगेर-मिर्जाचौकी एक्सप्रेसवे का निर्माण

मुंगेर-मिर्जाचौकी एक्सप्रेसवे 125 किलोमीटर  का होगा. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 8000 करोड़ रुपये की लागत से होगा. इसके निर्माण से बिहार से झारखंड और पश्चिम बंगाल तक यात्रा सुगम हो जाएगी.

आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे..

यह एक्सप्रेसवे 198 किलोमीटर लंबा होगा. 8,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह बिहार का पहला एक्सप्रेसवे होगा. आमस से दरभंगा तक बनने वाले इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा.

पटना-आरा-बक्सर एक्सप्रेस-वे

पटना-आरा-बक्सर एक्सप्रेस-वे करीब 181 किलोमीटर लंबा होगा. इसके निर्माण पर 9000 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इन परियोजनाओं के पूरा होने से राज्य में रोजगार के अवसर पैदा होंगे