1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 25 Jan 2025 03:24:15 PM IST
हॉस्टल में लगी आग - फ़ोटो reporter
Bihar Big Breaking: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां किदवईपुरी इलाके में स्थित पाल बॉयज हॉस्टल में भीषण आग लग गई है। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है।
जानकारी के मुताबिक, जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसमें हॉस्टल के साथ साथ कई दूसरे ऑफिस भी हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि एसी में ब्लास्ट के बाद हॉस्टल के कमरे में आग लग गई। हादसे के वक्त हॉस्टल में तीन दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।