बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, गांधी मैदान थाना क्षेत्र से 13 बाइक बरामद, 6 चोर को पुलिस ने दबोचा

पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया। छापेमारी में 13 चोरी की बाइक बरामद हुईं और 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Nov 2025 05:09:07 PM IST

बिहार

बाइक चोर पर कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

PATNA: पटना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। चोरी की कुल 13 बाइकें बरामद की गयी है वही 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 


गांधी मैदान थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। महज कुछ ही घंटों में पुलिस ने चोरी की गई 13 मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं। कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति की स्पष्ट तस्वीर मिली। फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम और ठिकाने का खुलासा किया।


इसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी अभियान चलाते हुए गिरोह के 5 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से कुल 13 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। पुलिस के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से शहर के विभिन्न इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा था।


एसपी दिक्षा ने जानकारी देते हुए कहा कि त्वरित कार्रवाई और तकनीकी निगरानी की बदौलत चोरी का बड़ा नेटवर्क पकड़ा गया है। आगे भी शहर में वाहन चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।