पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 06 Mar 2025 04:42:39 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
HOLI Special Train: आगामी 14-15 मार्च को होली का त्योहार है. होली के मौके पर बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से लोग अपने घर पहुंचेंगे. लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 6 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा निम्नलिखित अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिनका विवरण निम्नानुसार है:-
1.गाड़ी संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल (झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते):-
03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 08.03.2025 को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.10 बजे रक्सौल पहुँचेगी। वापसी में 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 09.03.2025 को रक्सौल से 17.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.45बजे हावड़ा पहुँचेगी।
2. गाड़ी संख्या 03045/03046 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल (झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते):-
03045 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 10.03.2025 एवं 13.03.2025 को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.10 बजे रक्सौल पहुँचेगी। वापसी में 03046 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 11.03.2025 एवं 14.03.2025 को रक्सौल से 17.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.45बजे हावड़ा पहुँचेगी ।
3.गाड़ी संख्या 03132/03133 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल (झाझा-किउल-मोकामा-पटना-पाटलिपुत्र-छपरा के रास्ते):-
03132 सियालदह- गोरखपुर होली स्पेशल 08,10 एवं 13 मार्च 2025 को सियालदह से 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 02.50 बजे पटना रूकते हुए 10.15 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। वापसी में 03133 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल 09,11 एवं 14 मार्च 2025 को गोरखपुर से 13.00 बजे खुलकर 19.55 बजे पटना जं. रूकते हुए अगले दिन 07.30 बजे सियालदह पहुँचेगी।
4. गाड़ी संख्या 03135/03136 कोलकाता-पटना-कोलकाता होली स्पेशल (झाझा-किउल-मोकामा के रास्ते):-
03135 कोलकाता-पटना होली स्पेशल 11.03.2025 को कोलकाता से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे पटना पहुँचेगी । वापसी में 03136 पटना-कोलकाता होली स्पेशल 12.03.2025 को पटना से 12.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे कोलकाता पहुँचेगी ।
5. गाड़ी संख्या 03187/03188 कोलकाता-जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल (झाझा-किउल-बरौनी- समस्तीपुर के रास्ते):-
03187 कोलकाता-जयनगर होली स्पेशल 07.03.2025 को कोलकाता से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 13.50 बजे जयनगर पहुँचेगी। वापसी में 03188 जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल 08.03.2025 को जयनगर से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.15 बजे कोलकाता पहुँचेगी ।
6. गाड़ी संख्या 03007/03008 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा होली स्पेशल (झाझा-किउल-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते):-
03007 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) होली स्पेशल 09.03.2025 एवं 16.03.2025 को हावड़ा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.25 बजे पटना जं. रूकते हुए 23.30 बजे खातीपुरा/जयपुर पहुँचेगी। वापसी में 03008 खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा होली स्पेशल 11.03.2025 एवं 18.03.2025 को खातीपुरा(जयपुर) से 05.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.30 बजे पटना जं. रूकते हुए 15.15 बजे हावड़ा पहुँचेगी।