1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Nov 2025 03:30:25 PM IST
कानून जानने का अधिकार - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ के फ्री लीगल एड क्लिनिक की ओर से पटना के फुलवारी शरीफ स्थित ईशोपुर के फेडरल कॉलोनी में एक निःशुल्क विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ के निदेशक, प्राचार्य, लीगल एड क्लिनिक की संयोजिका और क्लिनिक के सदस्य एवं स्टूडेंट सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
निःशुल्क विधिक सहायता शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और अपनी विधिक समस्याओं पर सलाह एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को विधिक जागरूकता प्रदान करना तथा निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराना था, ताकि समाज के कमजोर तबकों को न्याय तक आसान पहुँच मिल सके।
बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ के फ्री लीगल एड क्लिनिक की ओर आयोजित निशुल्क विधिक सहायता शिविर का लाभ स्थानीय लोगों ने उठाया। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्या रखी, जहां उन्हें कानूनी सलाह दी गयी। इस शिविर में आने के बाद लोगों को कई कानूनी जानकारी मिली जिसके बारे में उन्हें पता तक नहीं था। बता दें कि बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ का यह नारा है..कानून जानने का अधिकार हमारा है।



