1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 Dec 2025 07:19:03 AM IST
- फ़ोटो
Tej Pratap Yadav : जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने पार्टी के विस्तार को लेकर बड़ा राजनीतिक ऐलान किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनकी पार्टी अब सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी। तेज प्रताप यादव ने घोषणा की कि जनशक्ति जनता दल पश्चिम बंगाल में आगामी चुनाव लड़ेगी और वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर की राजनीतिक ताकत बनना है और इसके लिए संगठन को हर राज्य में मजबूत किया जा रहा है।
पटना में मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि वर्तमान समय में कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा, “आज के हालात ऐसे हैं कि हम भी सुरक्षित नहीं हैं। कोई भी आकर हमला कर सकता है। ऐसे माहौल में एक-दूसरे के साथ खड़े रहना बहुत जरूरी है।” उन्होंने यह भी कहा कि वे अपनी बहन के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं और परिवार के खिलाफ किसी भी तरह की राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तेज प्रताप यादव ने सामाजिक मुद्दों को उठाते हुए सरकार से मांग की कि सड़क किनारे मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए भी पक्के और सुरक्षित घरों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं अक्सर कागजों तक सीमित रह जाती हैं, जबकि वास्तविक जरूरतमंदों तक उनका लाभ नहीं पहुंच पाता। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर सरकार सच में गरीबों और मजदूरों के हित की बात करती है, तो उन्हें सम्मानजनक जीवन देने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।
सदस्यता अभियान को लेकर उन्होंने बताया कि पार्टी पूरे देश में तेजी से संगठन विस्तार कर रही है। “हमारा लक्ष्य है कि सदस्यता अभियान के जरिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए। लोग हमारी विचारधारा से जुड़ रहे हैं और संगठन लगातार मजबूत हो रहा है। हर राज्य में पार्टी को फैलाना है, ताकि जनशक्ति जनता दल एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में अपनी पहचान बना सके,” उन्होंने कहा।
तेज प्रताप यादव ने यह भी जानकारी दी कि पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट तैयार की जा रही है और जल्द ही मीडिया को इसकी औपचारिक जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और अभियानों को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। इससे युवाओं और नए मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव खत्म होते ही कई राजनीतिक पार्टियां निष्क्रिय हो जाती हैं, लेकिन जनशक्ति जनता दल लगातार एक्टिव मोड में है। “हम चुनावी हार-जीत से आगे सोचते हैं। पार्टी संगठन को मजबूत करना और जनता के बीच लगातार काम करना हमारी प्राथमिकता है,” उन्होंने कहा।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव को बड़ा राजनीतिक झटका लगा था। पहले उन्हें उनकी पुरानी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया, जिसके बाद उन्होंने जनशक्ति जनता दल के नाम से नई पार्टी का गठन किया। चुनाव में उन्होंने अपनी पारंपरिक हसनपुर सीट छोड़कर महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया था, लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। महुआ सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की, जबकि प्रशांत किशोर की पार्टी दूसरे स्थान पर रही। तेज प्रताप यादव तीसरे नंबर पर रहे।
हालांकि हार के बावजूद तेज प्रताप यादव ने साफ कर दिया है कि वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम राजनीति का एक हिस्सा हैं, लेकिन इससे उनके हौसले कम नहीं हुए हैं। “हम संघर्ष की राजनीति करते हैं। हार से सीख लेकर आगे बढ़ना ही हमारा रास्ता है,” उन्होंने कहा।