1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Nov 2025 11:58:06 AM IST
- फ़ोटो self
Bihar News: बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार के हाथों में सत्ता की बागड़ोर आई है. इस बार जेडीयू को बड़ी जीत मिली है. विधानसभा चुनाव में जनता दल (यू) को मिली बड़ी जीत से कार्यकर्ता-नेता उत्साहित हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गदगद हैं. दल के नेताओं-कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. आज पार्टी के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी.
आज जदयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने बिहार के जनप्रिय एवं कर्मशील मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मुख्यमंत्री आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर झा ने हाल ही में एनडीए की प्रचंड जीत के लिए मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई दी और उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। रंजीत झा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर संपूर्ण मिथिलांचल की ओर से मुख्यमंत्री जी को इस बात के लिए अभिनंदन दिया कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व में बीमारू बिहार अब तेज़ गति से आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए आधुनिक और विकसित बिहार के रूप में देश के सामने नई पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुशासन नीति, जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता और विकास-केंद्रित सोच ही बिहार को नई ऊँचाइयों तक ले जा रही है। भेंट के दौरान राज्य के विकास, विशेषकर मिथिलांचल क्षेत्र में चल रही महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं पर भी माननीय मुख्यमंत्री से सार्थक मार्गदर्शन मिला।
जेडीयू के प्रदेश महासचिव जेडीयू महासचिव ने कहा कि हमारे नेता व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करोड़ों बिहारियों की शान, सम्मान और गौरव हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार द्रुत गति से विकास के पथ पर अग्रसर है.
जेडीयू नेता रंजीत झा ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत ने एक बार फिर से हमारे नेता के प्रति विश्वास को दर्शाया है .उन्होंने कहा कि जदयू और एनडीए का प्रयास रहेगा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और बुनियादी सुविधाएं और बेहतर हों, ताकि हर नागरिक को उसका हक मिले। इस जीत के पीछे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता, कड़ी मेहनत और जनता से जुड़ाव मुख्य कारण है।