लालू की पार्टी पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज, कहा.. बिहार में आरजेडी का हश्र डायनासोर के जैसा होगा

मांझी ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब तो लोग कहने लगे हैं कि धरती पर डायनासोर दोबारा आ सकते हैं, लेकिन बिहार में आरजेडी के लोग नहीं आ सकतें।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Nov 2025 04:49:59 PM IST

बिहार

RJD की हार पर मांझी ने ली चुटकी - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता का जबरदस्त आशीर्वाद एनडीए को मिला है। बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत की सरकार बन गयी है। जिससे एनडीए नेता गदगद हैं। इनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। वही विपक्ष में गम का माहौल है। ऐसे वक्त में सत्ता पक्ष लगातार आरजेडी पर हमलावर हो गयी है। एनडीए के घटक दल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक और केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने लालू और तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को लेकर बड़ा बयान दिया है। 


उन्होंने आरजेडी की तुलना डायनासोर से कर दी है। जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के बारे में यह कहा है कि जो हश्र धरती पर डायनासोर का हुआ, आने वाले वक्त में वही हश्र बिहार में राजद का होगा।


जीतनराम मांझी यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अब तो सब लोग कहने लगे हैं कि धरती पर दोबारा डायनासोर आ सकता है लेकिन बिहार में राजद के लोग नहीं आ सकतें। अपने इस ट्वीट को पोस्ट करते हुए जीतन राम मांझी ने आरजेडी और तेजस्वी यादव को भी टैग किया है। बिहार चुनाव में करारी हार के बाद अब विपक्ष पर लगातार हमला किया जा रहा है। इसी क्रम में जीतन राम मांझी ने चुटकी लेते हुए डायनासोर से आरजेडी की तुलना कर दी।  


बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को कुल 202 सीटें मिली हैं। BJP ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (आर) ने 19 पर जीत दर्ज की, जो एनडीए में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी और पूरे बिहार में चौथे नंबर की पार्टी है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटों पर जीत मिली है। वही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सीट संख्या 75 से घटकर 25 हो गई. कांग्रेस ने 61 सीट पर चुनाव लड़ा, जिनमें से उसे केवल 6 सीट पर जीत मिली।

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में 35 पर सिमटा विपक्ष देखिये महागठबंधन में किसने कितनी सीटों पर जीत हासिल की। 

राजद- 25 सीट

कांग्रेस- 6 सीट

सीपीआई माले- 2

सीपीएम- 1

आईआईपी- 1

सीपीआई- 0

वीआईपी- 0