1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 26 May 2025 09:19:29 PM IST
5 हाईकोर्ट के नए CJ - फ़ोटो google
PATNA: पटना से बड़ी खबर आ रही है। गुजरात हाईकोर्ट के जज जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली पटना हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे और जस्टिस त्रिलोचन सिंह चौहान झारखंड हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश होंगे। सोमवार को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली ने शपथ ली।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद पटना समेत 5 हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बनाए गये हैं। न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान वर्तमान में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश हैं। पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आशुतोष कुमार को गुवाहाटी हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की गयी है। वहीं कर्नाटक और गुवाहाटी हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीशों, न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई को सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत करने की सिफारिश की गई है।
वही मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की है। दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस विभु बाखरू को कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट ने की है।