Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Aparajit Lohan : दुलारचंद हत्याकांड के बाद बदले गए नए ग्रामीण SP अपराजित कौन हैं ? इस खबर पढ़िए पटना के नए ग्रामीण एसपी की कहानी; आप भी जान जाएंगे क्या है काम करने का तरीका Ayodhya Temple : प्राण प्रतिष्ठा से अलग होगा राम मंदिर निर्माण का पूर्णता समारोह,जानिए क्या है ख़ास तैयारी Bihar Election 2025: आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की प्रचार गाड़ी जब्त, चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन Bihar Election 2025: आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की प्रचार गाड़ी जब्त, चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन Bihar Elections : सहनी के लिए तेजस्वी ने अपने कैंडिडेट को पार्टी से निकाला, अब गौड़ा बौराम सीट पर किसे समर्थन देंगे लालू यादव हो गया क्लियर Bihar Election 2025: PM मोदी के कैमूर दौरे की तैयारी तेज, इस दिन विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित Bihar Election 2025: ‘बंटना नहीं है, अगर बंटेंगे तो कटेंगे.. याद रखिएगा’, सीएम योगी ने अप्पू, पप्पू और टप्पू से बिहार के लोगों को किया सावधान Bihar News: बिहार चुनाव के बीच EOU का बड़ा एक्शन, इतने AI जेनरेटेड फेक वीडियो को किया ब्लॉक; रडार पर कई YouTube चैनल्स
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 28 Aug 2025 08:10:34 AM IST
पटना न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Patna News: पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी को केंद्र सरकार द्वारा कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश (Acting Chief Justice) के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति केंद्रीय कानून मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के बाद की गई है। यह कदम तब आया है जब पटना हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपुल एम पंचोली को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया है।
संभावना है कि जस्टिस पंचोली शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में बतौर न्यायाधीश पदभार ग्रहण करेंगे। उनकी जगह अब हाईकोर्ट में सभी कार्य, अधिवक्ता तथा आम जनता के मामलों की सुनवाई न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी के नेतृत्व में की जाएगी। कोर्ट में दायर सभी केस अब कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के नाम से दर्ज होंगे।
न्यायमूर्ति विपुल एम पंचोली की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति को लेकर पूरे न्यायिक समुदाय में खुशी की लहर है। जस्टिस पंचोली का जन्म 28 मई 1968 को अहमदाबाद में हुआ था। उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज, अहमदाबाद से इलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की और बाद में कानून की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 1991 में उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट में वकालत की शुरुआत की। इसके बाद वे गुजरात हाईकोर्ट में सरकारी अधिवक्ता के पद पर भी लंबे समय तक कार्यरत रहे।
मुख्य न्यायाधीश पंचोली सुप्रीम कोर्ट में अपने पद पर 65 वर्ष की आयु तक कार्य करेंगे। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अक्टूबर 2031 से मई 2033 के बीच वे भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) के रूप में भी कार्यभार संभालेंगे, जो उनके लिए एक गौरवशाली क्षण होगा।
पटना हाईकोर्ट में जस्टिस पंचोली के सम्मान में गुरुवार को एक विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम हाईकोर्ट परिसर के शताब्दी भवन में सुबह होगा। इससे पूर्व बुधवार शाम को केंद्रीय कानून मंत्रालय की ओर से उनकी सुप्रीम कोर्ट जज बनने की अधिसूचना जारी की गई।
विदाई समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता, बार काउंसिल के सदस्य और सरकारी वकील शामिल होंगे। बीसीआई अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, स्टेट बार काउंसिल अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, महाधिवक्ता पीके शाही, वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा, सरकारी वकील अरविन्द उज्ज्वल सहित कई अन्य कानूनी दिग्गजों ने जस्टिस पंचोली को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी लंबे समय से पटना हाईकोर्ट में कार्यरत हैं और अपने न्यायपूर्ण और निष्पक्ष निर्णयों के लिए जाने जाते हैं। उनकी नियुक्ति से हाईकोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रहेगी। न्यायिक विशेषज्ञों का मानना है कि बजंथरी जी की कार्यशैली और न्यायिक अनुभव से पटना हाईकोर्ट को मजबूती मिलेगी।