Tejashwi Yadav : ललन सिंह का तेजस्वी पर करारा हमला, कहा—“18 नवंबर को खुद शपथ की तारीख बता देने वाला व्यक्ति आज गायब है”

केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने दावा किया था कि वे 18 नवंबर को शपथ लेंगे, लेकिन आज उनका कोई अता-पता नहीं है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 30 Nov 2025 11:45:55 AM IST

Tejashwi Yadav : ललन सिंह का तेजस्वी पर करारा हमला, कहा—“18 नवंबर को खुद शपथ की तारीख बता देने वाला व्यक्ति आज गायब है”

- फ़ोटो

Tejashwi Yadav : केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने रविवार को विपक्ष, खासकर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि वे 18 नवंबर को शपथ लेंगे, जबकि वास्तविकता यह है कि आज उनका कोई अता-पता नहीं है।


उन्होंने तंज कसते हुए कहा—“अगर कोई व्यक्ति खुद ही अपनी शपथ की तारीख घोषित कर दे, तो यह उसकी हताशा और राजनीतिक अपरिपक्वता को दर्शाता है। आज कहां हैं तेजस्वी यादव? कोई जानकारी नहीं है कि वे क्या कर रहे हैं, कहां हैं।”


महिलाओं को ₹10,000 देने के वादे पर विपक्ष को घेरा

ललन सिंह ने चुनावी वादों के मुद्दे पर विपक्ष पर भी जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष जोर-जोर से प्रचार कर रहा था कि एनडीए महिलाओं को ₹10,000 नहीं देगी, लेकिन चुनाव के बाद इसकी सच्चाई सामने आ गई। उन्होंने कहा—“हमने जो वादा किया है, वह पूरा करेंगे। नीतीश कुमार ने कभी कोई वादा किया है और उसे पूरा न किया हो? विपक्ष सिर्फ भ्रम फैलाता है। हमारे लिए जनता सर्वोपरि है और उनके हर वादे को हम पूरा करते आए हैं और आगे भी करेंगे।”


एक करोड़ नौकरियों के वादे को लेकर बड़ा बयान

नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के युवाओं को एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने के वादे पर पूछे गए सवाल पर ललन सिंह ने इसे जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहचान बताया।उन्होंने कहा—“नीतीश कुमार का यूएसपी ही यही है—वादा करो और पूरा करो। एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का जो संकल्प लिया गया है, उसे पूरा किया जाएगा। आने वाले 5 साल तक इसी लक्ष्य के साथ सरकार काम करेगी। बिहार में विकास, रोजगार और अच्छे शासन की नीति पर हम आगे बढ़ रहे हैं।”उन्होंने दावा किया कि बिहार में उद्योग, स्टार्टअप, कृषि आधारित रोजगार और सरकारी नियुक्तियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे न सिर्फ नौकरियां बढ़ेंगी, बल्कि युवाओं के लिए स्थायी अवसर भी तैयार होंगे।


कांग्रेस पर तीखा हमला—“चोरी का रोना रोने वाले से कोई पूछ ही नहीं रहा”

कांग्रेस द्वारा बरेली में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण और वोट चोरी के मुद्दे पर होने वाली सभा पर भी ललन सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा—“कांग्रेस को चोरी का रोना रोने की आदत है। देश में कोई पूछ नहीं रहा कि क्या चोरी हुई, कैसे हुई। बरेली बुलाने से क्या होने वाला है? जनता सब देख रही है।”उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए बार-बार चुनावी प्रक्रियाओं पर सवाल खड़ा करती है, जबकि वास्तविकता यह है कि जनता ने उन्हें नकार दिया है।


प्रेम राज की रिपोर्ट