Bihar Politics: नित्यानंद राय से नहीं मिले चिराग पासवान,अब कैसे दूर होगी नाराजगी; पटना के इमरजेंसी बैठक में नहीं हो सका फैसला Bihar News: नीतीश कुमार ने 90 से अधिक सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम तय किए...5-6 विधायकों को बेटिकट करने की तैयारी Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का सख्त आदेश, डीपफेक और भ्रामक वीडियो फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई BIHAR NEWS : गयाजी में स्कूल बस ड्राइवर पर बाइक सवार बदमाशों का हमला, सीने में लगी गोली; बस में सवार थे बच्चे मंत्री हैं...BJP के बड़े नेता हैं, सेफ सीट पर है गिद्ध दृष्टि ! नजर सबसे सुरक्षित राजधानी की इस विधानसभा क्षेत्र पर, वैसे 'नेताजी' आज तक चुनाव लड़े ही नहीं हैं ‘The Conjuring: Last Rites’ मचाएगी ओटीटी पर खौफ, जानें कब होगी रिलीज? Patna Crime News: पटना में धान के खेत से 8 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका Patna Crime News: पटना में धान के खेत से 8 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका Bihar Politics: NDA में सीट बंटवारा पर घमासान ! चिराग पासवान ने दिए बड़े संकेत,कहा - जबतक मंत्री हूं तबतक .... Bihar Crime News: चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में बढ़ी चौकसी, ट्रेन से ढाई करोड़ के सोना के साथ स्मगलर अरेस्ट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 28 Jan 2025 05:36:26 PM IST
नाबालिग की शादी - फ़ोटो GOOGLE
patna news: 6 महीने से चल रहे अफेयर के बाद सोमवार की रात में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर के पास पहुंचा था। परिवार वालों से बचकर दोनों मिल रहे थे कि तभी ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोनों को लेकर ग्रामीण मंदिर पहुंचे और दोनों की शादी कराने की बात पंडित से कही। लेकिन लड़की के नाबालिग होने के कारण पंडित ने शादी करने से मना कर दिया।
जिसके बाद ग्रामीणों ने बीच सड़क पर ही दोनों प्रेमी युगल की शादी कराने का फैसला लिया। सड़क पर ही माला मंगवाया गया और दोनों को एक दूसरे को पहनाने को कहा गया। दोनों ने एक दूसरे के गले में माला पहनाया फिर लड़के ने लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया। बीच सड़क पर प्रेमी जोड़े की शादी का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल से बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब वह वीडियो वायरल हो रहा है। लड़का की उम्र 19 साल और लड़की की 16 साल उम्र है। दोनों नाबालिग है जिनकी शादी गांव वालों ने बीच सड़क पर करवा दी।
जबकि इससे पहले ये लोग मंदिर में गये थे लेकिन वहां के पंडित ने कहा कि दोनों नाबालिग है इसलिए हम यह शादी नहीं करवाएंगे। युवक की पहचान नौबतपुर निवासी विजय चौधरी के बेटे अमन के रुप में हुई है। विजय चौधरी अजमा गांव में इलेक्ट्रिक की दुकान चलाते हैं और उनका बेटे अमन इंटर पास करने के बाद प्राइवेट जॉब करता है। अमन के पिता ने बताया कि जब उनका बेटा इंटर की पढ़ाई कर रहा था तभी उसकी दोस्ती इस लड़की से हुई थी जिसके बाद यह दोस्ती कब प्यार में तब्दिल हो गयी यह किसी को पता नहीं चला।
बताया जाता है कि 6 महीने से दोनों के बीच अफेयर चल रहा था। लड़का और लड़की दोनों परिवारवालों से बचकर एक दूसरे से मिला करते थे। जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी। ग्रामीणों ने पहले भी दोनों को मिलते हुए देखा था और इस बार तो रात में दोनों को मिलता देख बीच सड़क पर ही शादी करवा दी। अमन के पिता ने बताया कि 26 जनवरी को उन्हें पता चला कि एक लड़की के साथ उनके बेटे को शाहपुर थाना पर लाया गया है जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है।
जब अमन के पिता विजय चौधरी थाने पर गये तो देखा कि लड़की के परिजन भी वहां मौजूद थे। लड़के के पिता ने कहा कि दोनों के बालिग होने के बाद ही वो शादी कराएंगे। लेकिन लड़की वाले उनकी यह बात मानने को तैयार नहीं हुए। दोनों परिवार नौबतपुर के ही रहने वाले हैं। लेकिन प्रेमी जोड़े से पति पत्नी बने युवक और युवती इस शादी से बहुत खुश हैं। दोनों का कहना है कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है। अब हम साथ जियेंगे और साथ मरेंगे। उनकी बातें सुनने के बाद पुलिस ने दोनों परिवार को समझा-बुझाकर घर भेजा।