ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी

मगही सिंगर ममता साइबर ठगी में गिरफ्तार: सस्ते लोन का लालच देकर लाखों की ठगी, 3 लाख फॉलोवर्स वाला यूट्यूब चैनल भी पुलिस की रडार पर

बिहार के नवादा में यूट्यूब सिंगर ममता कुमारी को साइबर अपराध में गिरफ्तार किया गया। 3 लाख फॉलोवर्स वाली ममता सस्ते लोन का झांसा देकर लोगों से आधार-पैन लेकर ठगी करती थी। पुलिस ने फोन, पासबुक, और ग्राहक डेटा जब्त किया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 24 Jul 2025 10:21:33 PM IST

Bihar

पहली बार महिला साइबर फ्रॉड की गिरफ्तारी - फ़ोटो GOOGLE

NAWADA: सोशल मीडिया पर अपने गीतों से लोकप्रियता हासिल करने वाली मगही गायिका ममता कुमारी को बिहार के नवादा जिले में साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की साइबर सेल की विशेष जांच टीम (SIT) ने ममता को उसके गांव पकरीबरावां थाना क्षेत्र के डुमरावां से अरेस्ट किया है। जब पुलिस की टीम उसके गांव गई तब लोगों को पूरा माजरा पता नहीं चल रहा था, जब गिरफ्तारी हुई तब यह मामला सामने आया जिसे जानकर लोग भी हैरान रह गये।  


बता दें कि ममता का यूट्यूब चैनल “Shivangi Films” और “Mamta Music Official” के नाम से चलता है, जिस पर उसके करीब 3 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। ममता पर आरोप है कि वह एक फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम पर सस्ते लोन का झांसा देकर ऑनलाइन लाखों रुपये की ठगी करती थी।


ऐसे होता था ठगी का खेल

पुलिस के मुताबिक, ममता कुमारी और उसके सहयोगी देश के विभिन्न हिस्सों में मौजूद लोगों से संपर्क कर उन्हें लोन देने का झांसा देते थे। इसके लिए पहले वे सोशल मीडिया या वेबसाइटों पर विज्ञापन डालते थे और इच्छुक लोगों से संपर्क करने को कहते थे। फिर ग्राहकों से आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल, फोटो और बैंक डिटेल्स की मांग की जाती थी। एक बार जब ग्राहक जाल में फँस जाते, तो उन्हें "लोन अप्रूवल लेटर" भेजा जाता और प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी, बीमा और अन्य मदों के नाम पर धोखे से पैसा वसूला जाता।


पुलिस ने ये सामान किये जब्त

छापेमारी के दौरान ममता के पास से पुलिस ने 2 स्मार्टफोन, 1 बैंक पासबुक, 1 आधार कार्ड, 1 रजिस्टर बरामद किया है। रजिस्टर में दर्जनों ग्राहकों की जानकारी मौजूद थी। जिस व्यक्ति से ये लोग ठगी करते है या फिर करने वाले होते हैं उसका मोबाइल नंबर, आधार नंबर और बैंक डिटेल इसी रजिस्टर में लिखकर रखती थी। मिले सबूतों से यह साफ हो गया है कि ममता सक्रिय रूप से इस साइबर ठगी रैकेट का हिस्सा थी।


पहली बार महिला साइबर अपराधी की गिरफ्तारी

नवादा साइबर थाना के अनुसार, यह पहली बार है जब जिले में किसी महिला को साइबर अपराध में गिरफ्तार किया गया है। उसके मोबाइल नंबर के खिलाफ पहले से ही नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज थी।ममता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। पूछताछ के दौरान उसने एक अन्य मुख्य आरोपी का नाम भी लिया है, जिसे इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।


नवादा साइबर थाना के एसआईटी प्रभारी ने बताया कि ममता कुमारी पेशे से एक गायिका है और सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है। लेकिन उसने इस लोकप्रियता का गलत इस्तेमाल किया। शुरुआती जांच में उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं। इस मामले से यह पता चलता है कि किस तरह अब सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने वाले लोग साइबर अपराध में लिप्त हो रहे हैं। यह घटना एक चेतावनी है कि सस्ते लोन, मुफ्त ऑफर या अविश्वसनीय स्कीमों के नाम पर मिलने वाली किसी भी जानकारी को आंख बंद करके विश्वास न करें। जो लोग यह सब जानकर भी ऐसा करते हैं, बाद में उनके सामने आंसू बहाने के सिवाय कुछ भी नहीं बचता।