ब्रेकिंग न्यूज़

Suspension Review Bihar : विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस का बड़ा फैसला, निलंबित कर्मियों को मिल सकती है राहत; जारी हुआ आदेश FASTag KYV Process: NHAI ने FASTag यूजर्स के लिए KYV प्रक्रिया को किया आसान, जानिए क्या है नया नियम और कैसे करें वेरिफिकेशन? JEE Main 2026: जेईई मेन की परीक्षा के लिए आवेदन शुरु, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन? Bihar election : अनंत सिंह के प्रचार करने पर तेजस्वी ने उठाए सवाल,कहा -थाने के सामने FIR में नामजद शक्स कर रहा चुनावी प्रचार; यह कैसा सुशासन Bihar Election 2025: मोकामा हत्याकांड के बाद सख्त हुआ चुनाव आयोग, लाइसेंसी हथियार जब्त करने के निर्देश Bihar Election 2025: मोकामा हत्याकांड के बाद सख्त हुआ चुनाव आयोग, लाइसेंसी हथियार जब्त करने के निर्देश Bigg Boss 19: पहली बार घर के कैप्टन बनें प्रणित मोर, "वीकेंड का वार" में हो गए हाउस से बाहर Dularchand Yadav Murder : सुशासन बाबू जिन्दाबाद के नारे के साथ प्रचार कर रहे अनंत सिंह; क्या देना चाह रहे कोई बड़ा संदेश; आखिर क्या है रणनीति Narendra Modi Patna : पटना में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, 2 नवंबर को राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन की तैयारी; 10 स्वागत प्वाइंट के साथ भागवा रंग से रंगे जाएंगे रास्ते Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश में दो युवकों को मारी गोली, वारदात के बाद इलाके में सनसनी

Montha Cyclone Bihar: बिहार में ‘मोन्था’ साइक्लोन को लेकर अलर्ट, 19 क्विक रिस्पॉन्स टीम का हुआ गठन

Montha Cyclone Bihar: ‘मोन्था’ साइक्लोन का असर पूरे बिहार में महसूस किया जा रहा है। बिहार के विभिन्न जिलों में बारिश जारी है और राजधानी पटना में गुरुवार से लगातार रुक-रुककर बारिश का सिलसिला चल रहा है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 01 Nov 2025 10:51:19 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Montha Cyclone Bihar: ‘मोन्था’ साइक्लोन का असर पूरे बिहार में महसूस किया जा रहा है। बिहार के विभिन्न जिलों में बारिश जारी है और राजधानी पटना में गुरुवार से लगातार रुक-रुककर बारिश का सिलसिला चल रहा है। लगातार हो रही बारिश से शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए पटना नगर निगम की टीम अलर्ट मोड पर है और आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।


नगर निगम ने बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए 19 क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) का गठन किया है। इसके तहत सभी वार्ड के नोडल अधिकारी, जोनल अधिकारी, सफाई इंस्पेक्टर और कार्यपालक अधिकारी अपने-अपने इलाकों में लगातार राउंड लगाएंगे और स्थिति की निगरानी करेंगे। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी संभावित जलजमाव या समस्या की तुरंत रिपोर्ट दें और समाधान सुनिश्चित करें।


पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से संचालित ‘ऑटोमेशन ऑफ ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन’ प्रोजेक्ट के तहत शहर के 9 प्रमुख पंपिंग स्टेशनों की डिजिटल मॉनिटरिंग की जाएगी। इन पंपिंग स्टेशनों में इको पार्क के 3, योगीपुर के 2, सैदपुर के 2 और पहाड़ी के 2 पंपिंग स्टेशन शामिल हैं। डिजिटल मॉनिटरिंग के माध्यम से पंपों के संचालन और जल निकासी की रियल टाइम स्थिति देखी जाएगी। इसके अलावा, पटना नगर निगम के कंट्रोल रूम से भी लगातार स्थिति पर नजर रखी जाएगी और वॉकी-टॉकी के जरिए फील्ड कर्मचारियों से जानकारी ली जाएगी।


नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने सभी अधिकारियों को संभावित भारी बारिश के मद्देनजर सजग और तैयार रहने का निर्देश दिया है। सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने इलाकों में ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण करना और आपातकालीन संसाधनों की जांच सुनिश्चित करना अनिवार्य किया गया है। कार्यपालक अधिकारियों को अपने वार्ड क्षेत्रों की निगरानी करने और किसी भी समस्या का तत्काल समाधान करने का निर्देश भी दिया गया है।


इसके अलावा, बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम ने भी तैयारी कर ली है। BUIDCO के एमडी अनिमेष पराशर ने कर्मियों को तीन पाली में तैनात करने का निर्देश दिया है। संप हाउस में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को प्रत्येक घंटे पंप के वाटर लेवल की रिपोर्ट देनी होगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके।


लगातार हो रही बारिश और साइक्लोन के प्रभाव को देखते हुए जल निकासी प्रणालियों की रियल टाइम निगरानी और क्विक रिस्पॉन्स टीम की सक्रियता से पटना में बड़े स्तर पर जलजमाव और अन्य आपात स्थितियों को नियंत्रित किया जा सकेगा। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अपने इलाकों में अव्यवस्था और जलजमाव की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके।