Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, सड़क हादसे में बुरी तरह हुए थे घायल Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, सड़क हादसे में बुरी तरह हुए थे घायल ANANT SINGH : मोकामा विधानसभा सीट: पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह 14 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, अभी तक नहीं तय हुआ विपक्षी कैंडिडेट का नाम Indian Air Force Day 2025: भारतीय वायु सेना का 93वां स्थापना दिवस आज, जानिए कब से हुई शुरुआत Cyber Crime News: स्विटजरलैंड में नौकरी कीजिएगा... विदेश में फर्जी नौकरी का झांसा देकर युवक से लाखों की लूट Bihar Politics: "NDA के सीट बंटवारे को लेकर उथल-पुथल, मांझी का बड़ा बयान, कहा - हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी!" Bihar Election 2025: कौन नेता बना सकता है सबसे अधिक बार विधानसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड? जान लें... Bihar Police : बिहार पुलिस का गजब खेल ! SC-ST एक्ट की धारा लगाना ही भूल गई टीम; जानिए क्या है पूरी खबर BIHAR NEWS : बिहार में इस दिन होगी दीपावली की सरकारी छुट्टी, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला Mirai OTT Release Date: तेजा सज्जा की 'मिराई' ने थिएटर्स में मचाया धमाल, अब ओटीटी पर आने को तैयार, जाने कब और कहां होगी रिलीज?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 02 Aug 2025 05:49:54 PM IST
तेजस्वी के बाद सहनी ने चुनाव आयोग को घेरा - फ़ोटो REPOTER
PATNA: बिहार में एक महीने की मशक्कत के बाद चुनाव आयोग ने शुक्रवार को राज्य के 243 विधानसभा क्षेत्रों की प्रारूप (ड्राफ्ट) मतदाता सूची प्रकाशित (Bihar Voter List Draft 2025) कर दी है। प्रारूप सूची में बिहार में सात करोड़ 24 लाख मतदाताओं के नाम प्रकाशित किए गए हैं। लेकिन इस पर विपक्ष आपत्ति जता रही है। तेजस्वी यादव का आरोप है कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। उन्होंने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब मेरा नाम ही वोटर लिस्ट में नहीं है तो हम अब चुनाव कैसे लड़ेंगे। अब मुकेश सहनी कह रहे हैं कि एसआईआर में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी मुंबई में रहती है लेकिन उसका नाम बिहार के वोटर लिस्ट में डाल दिया गया है। मुकेश सहनी के इस बयान के बाद एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गयी है।
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर एक बार फिर चुनाव आयोग और भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमलोग पहले दिन से कह रहे हैं कि पुनरीक्षण के नाम पर फर्जीवाड़ा हो रहा है, जो हैं उनका नाम काटा जा रहा है और जो नहीं हैं उनका नाम जोड़ा जा रहा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जो ड्राफ्ट जारी किया गया है उसमें गड़बड़झाला है। मेरी धर्मपत्नी मुंबई में रहती हैं लेकिन यहां नाम जोड़ दिया गया है। चुनाव आयोग भाजपा के लिए काम कर रहा है। लोकतंत्र खतरे में है। देश के प्रत्येक नागरिक को इसे लेकर सोचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर आने वाले दिनों में भी जनता के हित में सड़क पर उतरने का काम करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी ड्राफ्ट के मुताबिक अभी तक 65 लाख लोगों के नाम काटे गए हैं। अगर इतने फर्जी वोटर थे तो लोकसभा चुनाव में विजयी सभी सांसदों की सदस्यता समाप्त होनी चाहिए। पिछला लोकसभा चुनाव इसी मतदाता सूची से हुआ था। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने एनडीए के साथ जाने पर कहा कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा, "मैं किसी की चौखट पर नहीं जा रहा हूँ। वे लोग, भाजपा के लोग हमारी चौखट पर जरूर आ रहे हैं कि कैसे वीआईपी हमारे साथ आ जाए। वीआईपी की नाव पर कैसे सवार हो जाएं कि बिहार की सत्ता में आ जाएं। लेकिन, इस बार भाजपा को वीआईपी की नाव पर नहीं बैठाएंगे।"