1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 27 May 2025 03:06:23 PM IST
तेजस्वी यादव को मुबारकबाद - फ़ोटो google
PATNA: बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव दूसरे बच्चे के बाप बन गए हैं। लालू यादव और राबड़ी देवी अपने इकलौते पोते के आगमन से काफी खुश हैं। दोनों दादा-दादी की खुशी का ठिकाना नहीं है। तेजस्वी यादव को सोशल मीडिया पर ढेरों बधाई भरा संदेश लोग दे रहे हैं। वही विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने भी तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को पुत्ररत्न की प्राप्ति के लिए विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मुबारकबाद दी है। पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने अपने फेसबुक वॉल पर तेजस्वी यादव को मुबारकबाद देते हुए लिखा, "नेता प्रतिपक्ष और मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न प्राप्ति पर दिली मुबारकबाद।"
उन्होंने आगे ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव के जीवन में खुशियां और भी बढ़ें, और उनका परिवार सदा मुस्कुराता रहे। नन्हे भतीजे को भी उन्होंने ढेर सारा प्यार दिया है।वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने भी तेजस्वी यादव के पुत्ररत्न की प्राप्ति पर बधाई दी है। उन्होंने कहा पिता और पुत्र का जीवन खुशियों से भरा रहे, यही कामना है।
