1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 Dec 2025 07:49:51 AM IST
- फ़ोटो
Medical College Dispute : मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित आरबीटीएस मेडिकल कॉलेज परिसर में गुरुवार को दो गुटों के बीच हुई मारपीट ने पूरे शहर में हलचल मचा दी है। यह घटना उसी समय हुई जब कॉलेज की छुट्टी का समय था और छात्र-छात्राएं परिसर से बाहर निकल रहे थे। बताया जा रहा है कि कॉलेज के छात्रों और कुछ बाहरी युवकों के बीच विवाद अचानक बढ़ गया, जिसके बाद कैंपस के अंदर ही जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान कई छात्रों ने मोबाइल पर घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
बाहरी युवकों पर आरोप, छात्रों में गुस्सा
कॉलेज छात्रों का आरोप है कि कुछ बाहरी युवक लंबे समय से परिसर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर छात्र-छात्राओं को परेशान करते रहे हैं। गुरुवार को भी वही युवक कॉलेज कैंपस में आए और कुछ छात्राओं से अभद्रता करने लगे। छात्रों के विरोध करने पर विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन और स्थानीय पुलिस को कई बार बताया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी कारण बाहरी युवकों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
लिखित शिकायत नहीं, लेकिन पुलिस सक्रिय
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को दोनों पक्षों को बुलाकर विस्तृत बयान लिया जाएगा। डायल 112 की टीम घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर घटना की सच्चाई जानने में जुटी है।
कॉलज प्रिंसिपल ने दी सफाई, दोषियों पर कार्रवाई की चेतावनी
आरबीटीएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रोफेसर कुमार रविंदर सिंह ने बताया कि मामले की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि कॉलेज के ही एक स्थानीय छात्र ने बाहरी युवकों को कॉलेज बुलाया था, जिसके बाद विवाद बढ़ा। प्रिंसिपल ने स्वीकार किया कि इस तरह की घटना चिंताजनक है और उन्होंने सभी छात्रों से अपील की कि वे कॉलेज परिसर की शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सभी संबंधित छात्रों से पूछताछ की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रिंसिपल का कहना है कि पुलिस टीम को बुलाया गया था, लेकिन किसी छात्र ने आधिकारिक शिकायत नहीं दी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कॉलेज प्रशासन छात्रों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है और कैंपस में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे।
छात्रों ने चेताया: कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे विरोध
घटना के बाद कॉलेज के छात्रों में भारी नाराजगी है। कई छात्रों ने स्पष्ट कहा कि यदि कैंपस में बाहरी लोगों की दखलंदाजी नहीं रोकी गई और इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। छात्रों ने मांग की है कि कॉलेज परिसर में सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई जाए, गेट पर सुरक्षा गार्डों की तैनाती मजबूत की जाए और बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश सख्ती से रोका जाए।
फिलहाल जांच जारी
पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। कॉलेज प्रशासन भी आंतरिक स्तर पर मामले की समीक्षा कर रहा है। इस घटना ने कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और अब सभी की नजरें पुलिस तथा प्रशासन की आगे की कार्रवाई पर टिक गई हैं।