1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 24 May 2025 01:16:03 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
Bihar News: बिहार सरकार द्वारा राज्य के डिग्री कॉलेज विहीन 358 प्रखंडों में नए डिग्री कॉलेज खोलने की योजना पर तेजी से कार्य हो रहा है। इस योजना की घोषणा राज्य सरकार ने विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान की थी। घोषणा के आलोक में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
विभाग ने सभी संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिलों में प्रस्तावित डिग्री कॉलेजों के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करें। इसके साथ ही, जिलाधिकारियों से भूमि चिन्हीकरण की रिपोर्ट भी तलब की गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी के अनुसार, हाल ही में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में यह भी मूल्यांकन किया गया कि कितने प्रखंडों में अब तक कॉलेजों के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है और शेष प्रखंडों में यह प्रक्रिया किस चरण में है। यह पहल राज्य के उच्च शिक्षा ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।