1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Nov 2025 03:26:32 PM IST
बिहार में फिर नीतीशे सरकार - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज 20 नवंबर को भव्य तरीके से शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। 10वीं बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर विपक्ष की ओर से लगातार बधाईयां दी जा रही है। तेजस्वी यादव के बाद समाजवादी पार्टी के सुप्रीमों अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार की पुरानी फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. जिसमें अखिलेश यादव भी साथ नजर आ रहे हैं। यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक्स पर बधाई दी। कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री नीतीश कुमार जी को बधाई और आगामी पूरे पाँच सालों के लिए उनकी अपनी मूल समाजवादी विचारधारा पर आधारित स्वतंत्र शासन-प्रणाली चलाने और जनहितकारी सकारात्मक कार्य करने के लिए शुभकामनाएँ!
वही तेजस्वी यादव ने बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी।
बता दें कि नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इनके साथ-साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी बिहार के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। साथ ही मंत्रिमंडल के विस्तार में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास), हम (हमार पार्टी) और रालोमो से कुल 26 मंत्रियों को शामिल किया गया है। इन सभी को भी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक साथ पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।
इस बार बड़ी बात यह रही कि पिछली सरकार के 19 मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई। जबकि 12 नए चेहरे पहली बार मंत्री पद पर पहुंचने में कामयाब रहे। एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बना। समारोह गुरुवार की सुबह 11.30 बजे गांधी मैदान में शुरू हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , अमित शाह, जेपी नड्डा, बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोग इस शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए।