1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 04 Aug 2025 08:23:19 PM IST
नीतीश सरकार पर तेजस्वी का तंज - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने का फैसला लिया है। उम्मीद जतायी जा रही है कि कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी। नीतीश कुमार के इस कदम से विपक्ष भी हैरान हैं क्योंकि मुख्यमंत्री इसे लागू करने के पक्ष में नहीं थे। लेकिन अचानक उन्होंने आज बड़ा ऐलान कर दिया। नीतीश की इस घोषणा ने बैठे बिठाये तेजस्वी यादव को एक बार फिर से सरकार को घेरने का मौका दे दिया। तेजस्वी कह रहे हैं कि विपक्ष का डर अच्छा है, विपक्ष के डर के कारण ही नीतीश कुमार को इतना बड़ा फैसला लेना पड़ गया।
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि अपार प्रसन्नता का विषय है कि वैचारिक रूप से दिवालिया NDA सरकार बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की हमारी माँग को एकदम सिरे से खारिज करती थी, सदन में किसी भी सूरत में डोमिसाइल नीति लागू नहीं करने का दंभ भरती थी अब वही लोग हमारी अन्य योजनाओं की भाँति इस घोषणा की भी नकल कर रहे है।
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि स्पष्ट है कि 20 वर्षों की इस नकलची एनडीए सरकार की अपनी कोई नीति, दृष्टि और विजन नहीं है। जिस सरकार को 20 सालों में यह नहीं सूझा कि क्या करना है क्या नहीं करना उसे हमारे इशारों, मांगों और घोषणाओं पर नाचते देख बिहारवासियों को अच्छा लग रहा है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली की फ्री यूनिट, सरकारी नौकरी, रसोइयों, रात्रि प्रहरियों तथा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों, आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि, युवा आयोग का गठन अथवा एक करोड़ रोजगार का विषय हो। 20 सालों की इस थकी-हारी कालग्रस्त सरकार ने हमारी हर घोषणा, योजना, दृष्टि एवं मांग की नकल कर चुनावी वर्ष में आनन-फानन में ये घोषणा की है। विपक्ष से इनका ये डर अच्छा है। मुख्यमंत्री बताएं कि सरकार को विपक्ष की घोषणाओं की कॉपी और नकल कर कैसा लग रहा है?