20 नवंबर को गांधी मैदान में नीतीश कुमार लेंगे शपथ, निशांत भी होंगे शामिल

20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। नीतीश के पुत्र निशांत ने जनता और एनडीए गठबंधन को धन्यवाद दिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 18 Nov 2025 08:17:36 PM IST

बिहार

बिहार की जनता को दिया धन्यवाद - फ़ोटो REPORTER

PATNA: एनडीए की प्रचंड जीत के बाद बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है। आगामी 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार के कई मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।


इस दिन नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम सहित कई नए मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गांधी मैदान पहुंचेंगे। 


निशांत ने बिहार की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “बिहार की जनता ने पिताजी पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं। साथ ही, हमारे सभी एनडीए गठबंधन के साथियों को भी जीत की बधाई देता हूं। निशांत ने समारोह में आने वाले सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जनता ने आशीर्वाद के रूप में एनडीए को जीत दिलाई है और वह स्वयं भी शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।


निशांत ने कहा है कि बिहार की जनता का आशीर्वाद पिताजी को मिला है। इसके लिए मैं बिहार की महान जनता को धन्यवाद देता हूं। जितने भी हमारे एनडीए गठबंधन के साथी हैं उन सभी को भी मैं बधाई देता हूं। वही शपथग्रहण समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों का निशांत ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जनता ने आशीर्वाद के रूप में एनडीए को जिताया है। कहा कि हम भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गांधी मैदान जाएंगे।

पटना से प्रेम राज की रिपोर्ट