इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार, सहयोगी दलों के नेताओं के साथ करेंगे सरकार गठन का दावा

एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे। वे राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Nov 2025 04:58:30 PM IST

बिहार

- फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार सेन्ट्रल हॉल से सीएम हाउस के लिए रवाना हुए। थोड़ी देर बाद वो सहयोगी दल के प्रमुख नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे। राज्यपाल से मिलने के बाद वो अपना इस्तीफा सौंपेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।


इससे पहले बिहार विधानसभा के सेन्ट्रल हॉल में हुई एनडीए की अहम बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया। एडीए के नवनिर्वाचित विधायकों ने सेन्ट्रल हॉल में नीतीश कुमार को नेता चुना। सम्राट चौधरी ने इस बैठक में नीतीश कुमार NDA के नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा। जिसे विजय कुमार सिन्हा ने समर्थन दिया।


विजेन्द्र यादव, राजू तिवारी, संजय पासवान, प्रफुल्ल मांझी, स्नेहलता ने भी इसका समर्थन किया। सम्राट चौधरी ने कहा कि आज हमलोगों ने NDA विधानमंडल दल के नेता का चयन किया। एनडीए को मिली प्रचण्ड जीत के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद देता हूं। NDA के सभी घटक दलों के नेताओं को भी धन्यवाद दिया।