ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी

नीतीश का चुनावी अभियान हुआ हाईटेक, हरियाणा से आया स्पेशल ‘निश्चय रथ’

बिहार चुनाव प्रचार के लिए सीएम नीतीश कुमार का हाईटेक 'निश्चय रथ' तैयार किया गया है। इस रथ में सात निश्चय योजना की झलक, एडजस्टेबल सीट, एसी, हाइड्रोलिक सिस्टम, फ्लडलाइट जैसी सुविधाएं हैं। यह रथ केवल नीतीश कुमार के रोड शो में इस्तेमाल होगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 28 Jul 2025 05:59:01 PM IST

Bihar

निश्चय रथ से चुनाव प्रचार - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

PATNA: बिहार चुनाव प्रचार के लिए सीएम नीतीश कुमार का हाईटेक ‘निश्चय रथ’ लॉन्च किया गया। हरियाणा से मंगाये गये इस रथ से मुख्यमंत्री अपने सात निश्चय योजना की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेगें। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के लिए अपने खास और अत्याधुनिक प्रचार वाहन 'निश्चय रथ' का उद्घाटन किया है। यह हाईटेक रथ हरियाणा से बनकर आया है और इसे खासतौर पर नीतीश कुमार के रोड शो और जनसंपर्क अभियानों के लिए तैयार किया गया है। इस रथ के जरिए ‘सात निश्चय योजना’ की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।


क्या है निश्चय रथ की खासियत?

'निश्चय रथ' दिखने में किसी लग्ज़री वैनिटी वैन की तरह है, लेकिन इसमें चुनाव प्रचार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तमाम तकनीकी और सुविधाजनक बदलाव किए गए हैं। इसमें: एडजस्टेबल व आरामदायक सीटें हैं ताकि लंबी यात्राओं में थकावट महसूस न हो, एयर कंडीशनर (AC) और हीटर की व्यवस्था है, हाइड्रोलिक सिस्टम लगाया गया है, जिससे मुख्यमंत्री बस की छत तक पहुंच सकें, छत पर रेलिंग और फ्लडलाइट्स लगी हैं ताकि रात में भी जनसभाएं हो सकें, प्राइवेसी के लिए विशेष कक्ष, जिससे जरूरी बैठकों और विचार-विमर्श को निजी रखा जा सके, रथ के बाहरी हिस्से पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर, जनता दल यूनाइटेड (JDU) का चुनाव चिह्न और ‘बहन-बेटियों के सपने साकार, धन्यवाद नीतीश कुमार’ जैसे चुनावी संदेश भी लिखे गए हैं।


भाजपा का जिक्र नहीं, केवल जेडीयू का प्रचार

दिलचस्प बात यह है कि रथ पर जेडीयू के प्रतीक और प्रचार सामग्री प्रमुखता से दिख रही है, जबकि सहयोगी दल भाजपा को इसमें कोई स्थान नहीं दिया गया है। यह संकेत भी माना जा रहा है कि इस बार जेडीयू अपने जनाधार को लेकर पूरी तरह स्वतंत्र रणनीति पर काम कर रही है।


क्या है ‘सात निश्चय योजना’?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह रथ ‘सात निश्चय योजना’ की झलक को आगे बढ़ाता है, जिसमें शामिल हैं:

हर घर नल का जल

हर घर शौचालय

हर घर बिजली

गली-नाली का पक्कीकरण

आर्थिक हल युवाओं को बल

महिलाओं को सशक्त करना

शहरी विकास की योजना

इन योजनाओं को मुख्यमंत्री के अब तक के शासनकाल की बड़ी उपलब्धियों के रूप में प्रचारित किया जा रहा है।


चुनाव प्रचार की रणनीति में नया मोड़

सूत्रों के अनुसार, यह निश्चय रथ केवल नीतीश कुमार के रोड शो और विधानसभाओं में जनसंपर्क अभियान के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। इस रथ की मदद से नीतीश कुमार उन इलाकों में जाएंगे, जहां विकास योजनाओं का प्रभाव ज्यादा रहा है या जहां राजनीतिक समर्थन मजबूत किया जाना है।


 वीआईपी रथ की याद

गौरतलब है कि इससे पहले वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने 2023 में अपनी निषाद आरक्षण यात्रा के दौरान एक रथ का इस्तेमाल किया था, जिसकी कीमत 3 से 4 करोड़ रुपये के बीच बताई गई थी। वह रथ अपनी राजशाही डिज़ाइन, गोल्डन प्लेट, महंगी लाइटिंग और महलनुमा इंटीरियर के कारण काफी चर्चा में रहा था। वहीं निश्चय रथ ज्यादा व्यावहारिक, प्रचारक और रणनीतिक दृष्टिकोण से तैयार किया गया है। नीतीश कुमार का ‘निश्चय रथ’ केवल एक वाहन नहीं, बल्कि चुनाव प्रचार की तकनीक और योजना की आधुनिक सोच का प्रतीक बन गया है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह रथ जेडीयू के लिए वोट बटोरने में कितनी बड़ी भूमिका निभाता है।