1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Nov 2025 09:35:04 PM IST
बिहार में बंपर बहाली - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नीतीश कुमार ने अपने नये कार्यकाल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का वादा दिया है. नीतीश 20 नवंबर को शपथ लेने जा रहे हैं. लेकिन उससे पहले ही बिहार में बंपर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
TRE-4 की प्रक्रिया शुरू
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने टीआरई-4 के तहत शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शिक्षकों की बहाली के लिए बुधवार को शिक्षा विभाग की अहम बैठक हुई. उसके बाद शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से 7 दिनों के भीतर शिक्षकों की रिक्तियां मांगी हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेन्दर ने अध्यापक भर्ती परीक्षा (टीआरई 4) के लिए शिक्षकों के रिक्त पद आरक्षण रोस्टर के साथ भेजने के लिए कहा है. शिक्षक नियुक्ति को लेकर समीक्षा बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिया है.
बता दें पहले भेजी गई टीआरई-4 के लिए जिलों ने पहले से ही रिक्तियां भेज रखी थीं. लेकिन उन्हें विभाग ने वापस कर दिया था. इसका कारण ये बताया गया था कि रिक्तियों को पुराने रोस्टर के आधार पर तैयार किया गया था। अब सभी जिलों को 7 दिनों के भीतर नया रोस्टर जमा करना का निर्देश दिया गया है. विभाग ने यह भी कहा है कि समय सीमा का पालन न करने वाले जिलों पर कार्रवाई की जाएगी.
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ही नीतीश सरकार ने वादा किया था कि आने वाले 5 सालों में युवाओं को 1 करोड़ नौकरी और रोजगार दिए जाएंगे. नयी सरकार 20 नवंबर को नीतीश कुमार और उनके मंत्री शपथ लेंगे. लेकिन उससे पहले ही सरकार एक्शन में आ गयी है. बता दें कि आज ही सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप कर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है. नीतीश के समर्थन में एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं ने अपना पत्र भी सौंपा है. 20 नवंबर को नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत एनडीए शासित राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे.