1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 20 Jul 2025 08:39:50 AM IST
पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर्स - फ़ोटो रिपोर्टर
PATNA: क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार इस बरबके चुनाव में मैदान में उतरने को तैयार हो गए हैं? पटना में बिहार प्रदेश जेडीयू के कार्यालय के बाहर लगाए गए होर्डिंग से एक बार फिर ऐसी चर्चाओं को हवा मिलने लगी है. कुछ दिनों पहले बड़े जोर शोर से निशांत के राजनीति में उतरने की चर्चा हो रहीं थी. फिर मामला शांत हो गया था. अब एक बार फिर चर्चा शुरू हुईं है.
आज निशांत का जन्मदिन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का आज जन्मदिन है. उनके बर्थ डे पर जेडीयू ऑफिस के बाहर लगाए हुए होर्डिंग- पोस्टर से एक बार फिर हलचल शुरू हो गई है. जेडीयू दफ्तर के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर्स लगाए गए हैं, इनमें लिखा गया है-बिहार की मांग सुन लिए निशांत बहुत बहुत धन्यवाद.
विधानसभा चुनाव लड़ेंगे निशांत!
जेडीयू कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर्स में निशांत कुमार की बड़ी बड़ी तस्वीर छपी है. उन्हें पार्टी का भावी नेता के रूप में दिखाया गया है. जिस तरह से पोस्टर लगाए गए हैं उससे ये लगता है कि नीतीश के बेटे निशांत कुमार का अब सक्रिय राजनीति में प्रवेश करना तय हो गया है. वे बिहार विधानसभा का अगला चुनाव लड़ सकते हैं.
हालांकि नीतीश कुमार के बेटे ने निशांत अब तक राजनीति दूरी बना रखी है. वे राजनीति में आने से इनकार करते रहे हैं. हां, अपने पिता को फिर से सीएम बनने की अपील लोगों से जरूर की है. निशांत इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट हैं और निजी जीवन में बेहद लो-प्रोफाइल तरीके से रहते हैं. लेकिन आज के पोस्टर्स से फिर ये कयास लगने लगा है कि कि वे नीतीश कुमार की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए तैयार हैं. उनके जन्मदिन पर लगे पोस्टर और होर्डिंग में निशांत को बिहार की भविष्य की जरूरत बताया गया है.
पार्टी ने साध रखी है चुप्पी
हालांकि, जेडीयू ने निशांत के राजनीति में प्रवेश और चुनाव लड़ने पर चुप्पी साध रखी है. अब तक जेडीयू की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन जेडीयू के कुछ बड़े नेता निशांत को राजनीति में उतरने की वकालत करते रहे हैं. इसकी भी चर्चा होती रही है कि निशांत कुमार को अपने पिता की पुरानी सीट नालंदा के हरनौत या उसी जिले की किसी दूसरी सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है.