1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 31 Jul 2025 03:08:08 PM IST
- फ़ोटो google
Patna News: राजधानी पटना में विधायक चेतन आनंद के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। चेतन आनंद बुधवार की रात अपने समर्थकों के साथ किसी मरीज को देखने पटना एम्स पहुंचे थे। इसी दौरान एम्स में तैनात गार्ड और जूनियर डॉक्टरों से उनका विवाद हो गया।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 12 बजे चेतन आनंद अपने समर्थकों के साथ एक मरीज से मिलने एम्स पहुंचे, जहां किसी बात को लेकर उनका अस्पताल के गार्ड और जूनियर डॉक्टरों से विवाद हो गया। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान मारपीट और धक्का-मुक्की भी हुई।
विधायक चेतन आनंद को करीब आधे घंटे तक कमरे में बंधक बनाए रखने की खबर है। मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के संबंध में फुलवारीशरीफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल एम्स प्रशासन और पुलिस अधिकारी दोनों पक्षों से बयान ले रहे हैं।