1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 10 Jul 2025 02:07:51 PM IST
पटना एयरपोर्ट - फ़ोटो GOOGLE
Patna Airport: खबर बिहार की राजधानी पटना से है, जहां पर पटना एयरपोर्ट पर आग लग गया है। राजधानी के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (पटना एयरपोर्ट) की पुरानी बिल्डिंग में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना सुबह करीब 9:15 बजे मिली, जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने लगभग 9:45 बजे तक आग पर काबू पा लिया और किसी बड़ी क्षति से बचा लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, पटना एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन को तोड़ा जा रहा है। इसी दौरान गैस कटर से कटाई का कार्य किया जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि गैस कटर से निकली चिंगारी के कारण वहां मौजूद ज्वलनशील सामग्री ने आग पकड़ ली। आग लगते ही निर्माण कार्य कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते सभी को बाहर निकाल लिया गया।
फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और तेजी से बचाव व आग बुझाने का काम शुरू किया। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग सिर्फ एक सीमित हिस्से में फैली थी, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
एयरपोर्ट प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह आग नया टर्मिनल भवन निर्माण कार्य से जुड़ी पुरानी बिल्डिंग में लगी थी, न कि वर्तमान में चालू टर्मिनल या रनवे क्षेत्र में। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
रिपोर्ट- प्रेम राज