ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश

Patna News: मोबाइल झपटमारों ने पटना में ASP को ट्रैक पर फेंका, मोबाइल झपटने का प्रयास दिया धक्का

Patna News: पटना में झपटमारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि वे लोगों की जान से भी खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 Sep 2025 08:45:37 AM IST

Patna News

पटना न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Patna News: पटना में झपटमारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि वे लोगों की जान से भी खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे। फुलवारीशरीफ रेलवे स्टेशन पर एक गंभीर घटना सामने आई, जहां मोबाइल झपटने वाले बदमाशों ने बीएमपी-16 के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रेम चंद्र सिंह को रेलवे ट्रैक पर धकेल दिया।


संयोगवश उस वक्त रेलवे ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, जिससे उनकी जान बच गई। हालांकि, रेलवे ट्रैक पर गिरने के कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी दाहिनी बांह की हड्डी टूट गई है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। गंभीर हालत में उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से राजाबाजार स्थित एक निजी अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति स्थिर है, लेकिन अभी भी पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा।


प्रेम चंद्र सिंह मूल रूप से कैमूर जिले के रामगढ़ के निवासी हैं और परिवार के साथ रूपसपुर के एक अपार्टमेंट में रहते हैं। वे बीएमपी-16 के अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। 20 सितंबर की रात लगभग 9:30 बजे वे फुलवारीशरीफ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर शाम की सैर कर रहे थे, तभी पीछे से दो-तीन बदमाश आए और उनका मोबाइल झपटकर उन्हें रेलवे ट्रैक पर धकेल दिया। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।


घटना के बाद ASP प्रेम चंद्र सिंह बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचे और दो दिन बाद 22 सितंबर को पटना जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को आशंका जताई है कि यह हमला जान से मारने की नियत से किया गया था। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


पटना पुलिस और रेलवे पुलिस दोनों इस मामले की गहन जांच कर रही हैं। वहीं, शहर में बढ़ते झपटमारी के मामलों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने रेलवे स्टेशन और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।