Patna crime : पटना में बैटरी कारोबारी से दो करोड़ की रंगदारी की मांग, विधायक के नाम पर आया धमकी भरा कॉल

पटना के चित्रगुप्त नगर में एक बैटरी कारोबारी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया। कॉलर ने खुद को विधायक बता धमकी दी, पुलिस जांच में जुटी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Nov 2025 09:34:38 AM IST

Patna crime : पटना में बैटरी कारोबारी से दो करोड़ की रंगदारी की मांग, विधायक के नाम पर आया धमकी भरा कॉल

- फ़ोटो

Patna crime : पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बैटरी और स्पेयर पार्ट्स कारोबारी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रंगदारी मांगने वाला कॉल किसी अज्ञात नंबर से आया था, लेकिन कॉलर ने खुद को एक विधायक का प्रतिनिधि बताते हुए भारी-भरकम रकम की मांग की। व्यापारी को धमकी दी गई कि यदि राशि नहीं दी गई तो उसे और उसके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


मुन्नाचक निवासी व्यापारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 16 नवंबर को सबसे पहला धमकी भरा कॉल उनके पिता सुरेंद्र कुमार सिन्हा के मोबाइल पर आया था। कॉल उठाने पर फोन करने वाले ने पिता को नाम लेकर संबोधित किया और कहा कि उनसे जल्द ही रंगदारी पर बात होगी। पिता ने कॉल को रॉग नंबर समझकर तुरंत डिस्कनेक्ट कर दिया। उस समय परिवार ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन अगले ही कुछ दिनों में हालात बदलने लगे।


पीड़ित के अनुसार, 22 नवंबर की सुबह उसी नंबर से दोबारा कॉल आया। इस बार फोन आशीष की पत्नी ने उठाया। कॉलर ने बेहद धमकी भरे अंदाज में कहा कि वह सुरेंद्र सिन्हा के बेटे का अपहरण करने जा रहा है और यदि परिवार ने बात नहीं मानी तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह सुनकर परिवार दहशत में आ गया। आशीष ने बताया कि कॉलर की आवाज से लग रहा था कि वह पूरी जानकारी के साथ बात कर रहा है, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई।


इसके अगले दिन, यानी 23 नवंबर को कॉल सीधे आशीष के मोबाइल पर आया। इस बार कॉलर ने अपना नाम सुमित सिंह बताया और खुद को एक विधायक का नजदीकी बताते हुए कहा कि सगुना मोड़ के पास जो मॉल निर्माण का कार्य चल रहा है, उसमें उसकी हिस्सेदारी होनी चाहिए। उसने साफ शब्दों में कहा कि यदि दो करोड़ रुपये की रंगदारी नहीं दी गई तो वह आशीष और उनके परिवार को जान से मार देगा।


आशीष श्रीवास्तव ने कॉलर को समझाने की कोशिश की और बताया कि वह कोई बड़े स्तर के बिल्डर नहीं हैं, बल्कि एक बैटरी और स्पेयर पार्ट्स के कारोबारी हैं। उनका किसी तरह का मॉल निर्माण से भी कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कॉलर से कहा कि इतने बड़े स्तर की रंगदारी वह किसी भी हाल में नहीं दे सकते, लेकिन धमकी देने वाले ने उनकी एक नहीं सुनी और उग्र लहजे में लगातार डराता रहा।


लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर आशीष ने चित्रगुप्त नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कॉल डिटेल्स ट्रेस कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि फोन नंबर की लोकेशन, कॉलर की पहचान और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह मामला रंगदारी का हो सकता है या फिर किसी ने विधायक के नाम का गलत इस्तेमाल कर परिवार को डराने की कोशिश की है।


पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाएगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, पूरे मामले ने इलाके के व्यापारियों में दहशत पैदा कर दी है। स्थानीय कारोबारियों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है, ताकि ऐसे मामलों पर अंकुश लगाया जा सके।


पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि कॉलर पीड़ित की आर्थिक स्थिति के बारे में गलतफहमी में है या जानबूझकर उसे निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। फिलहाल तकनीकी टीम कॉलर की पहचान करने में लगी है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।