ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

बिहार में भारी बारिश के दौरान फटी धरती! 150 फीट तक दरार और 5 फीट तक बने गड्ढे, ग्रामीणों में दहशत

बिहटा के कोरहर गांव में मूसलधार बारिश के बाद धरती में गहरी दरारें और गड्ढे बन गए। 150 से 200 फीट तक फटी धरती से ग्रामीणों में डर का माहौल है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 29 Jul 2025 03:13:56 PM IST

Bihar

गांव में डर का माहौल - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

PATNA: पटना जिले में हुए मूसलधार बारिश के बाद जहां एक तरफ कई इलाके जलमग्न हो गये तो वहीं पटना से सटे बिहटा प्रखंड के कोरहर गांव में भारी बारिश के कारण कई जगह पर धरती फट गयी। 4 से 5 फीट तक गड्ढे हो गए साथ ही 150  से 200 फीट तक धरती में दरार आ गया। जिसके बाद गांव के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।


बिहटा में धरती फटने की सूचना गांव के लोगो ने पटना डीएम सहित स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद बिहटा अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर अंचल के कर्मचारी मनीष कुमार मौके पर पहुंचकर जांच की और जांच रिपोर्ट अंचल अधिकारी को सौपा है।


इधर धरती फटने के बाद गांव के किसान जयविंद्र सिंह ने बताया कि ही इससे पहले भी तीन साल पहले इसी तरह धरती फटा था। गांव में और इस बार भी धरती फटा है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को इस पर सोचना चाहिए कि गांव से 100 से 200 मीटर दूरी पर एयरफोर्स का बाउंड्री वॉल है और बिहटा एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार यही होना है। ऐसे में धरती फटा है। इस पर बिहार और केंद्र सरकार को इसकी खबर होनी चाहिए। 


इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर आस पास के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी गयी। सूचना मिलने के बाद अंचल के कर्मचारी दरार को देखने के लिए मौके पर पहुंचे। हालांकि उन्होंने कहा कि पहले ऐसा नहीं था लेकिन आज ऐसा देखने को मिला।


वही स्थानीय ग्रामीण विनय कुमार सिंह ने बताया कि खेती करने में भी अब डर लग रहा है। इससे पहले भी गांव में इस तरह की घटना हो चुकी है। सरकार और प्रशासन से मांग है कि इसकी जांच की जाए आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.. गांव की आबादी 1200 से 1500 लोगों की है। खेत में दरार आने की वजह से लोग काफी दहशत में हैं। 


बिहटा अंचल कार्यालय के कर्मचारी मनीष ने बताया कि अधिक गर्मी के बाद मूसलाधार बारिश होने की वजह से शायद ऐसा हुआ है। इसकी रिपोर्ट अंचलाधिकारी को सौंपा गया है। अब आपदा प्रबंधन विभाग को इसकी जानकारी दी जाएगी। जमीन में दरार क्यों हुआ यह जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।