1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Nov 2025 07:57:58 PM IST
पटना में सजेगा पुस्तकों का मेला - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: यह खबर पुस्तक प्रेमियों के लिए है। 5 दिसंबर से 16 दिसंबर तक पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पुस्तक मेला का आयोजन किया जाएगा। सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट बुक फेयर आयोजित करेगा।
पटना का गांधी मैदान एक बार फिर दिसंबर में ज्ञान, साहित्य और संस्कृति के सबसे बड़े संगम का साक्षी बनने जा रहा है। 41वां पटना पुस्तक मेला इस बार 5 से 16 दिसंबर 2025 तक भव्य रूप में आयोजित होगा। इस बार आयोजन समिति ने मेले को सिर्फ पुस्तकों का बाजार नहीं, बल्कि समाज, सृजन और संवाद का केंद्र बनाने की तैयारी की है।
मेले में 200 बुक स्टॉल लगाये जाएंगे। इस बार का बुक फेयर कथाकार अवधेश प्रीत को समर्पित है। पुस्तक मेला में करीब 300 कार्यक्रम होंगे। मेला में मुशायरा, कवि सम्मेलन, ज्ञान और गुरूकुल, 'तेरी मेरी प्रेम कहानी' जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस बात की जानकारी पुस्तक मेला के अध्यक्ष एवं साहित्यकार रत्नेश्वर ने दी।
उन्होंने बताया कि यहां एक सिनेमा हाल भी रहेगा जहां हर दिन फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म और वृतचित्र दिखाया जाएगा। पंकज त्रिपाठी की फिल्म लाली, अखिलेन्द्र मिश्रा की बारात सहित कई फिल्में दिखाई जाएगी। वही आओ आओ नाटक देखो में पटना के कॉलेज के छात्र नाट्य का मंचन करेंगे।
तेरी मेरी प्रेम कहानी, युवा स्वर, सिनेमा-उनेमा फिल्म फेस्टिवल, कला दीर्घा, जनसंवाद, संपादक से संवाद, स्कूल उत्सव और अनेक साहित्यिक प्रस्तुतियों के माध्यम से यह मेला सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए एक सांस्कृतिक उत्सव जैसा रूप लेने वाला है।