Bihar News: हत्या की सुपारी देकर भाई ने रचा खून का खेल, चार शूटर गिरफ्तार

Bihar News: पटना पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश का भंडाफोड़ करते हुए कदमकुआं इलाके से चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनका मकसद नीरज पांडेय नामक युवक की हत्या करना था।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Sep 2025 07:28:51 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: पटना पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश का भंडाफोड़ करते हुए कदमकुआं इलाके से चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनका मकसद नीरज पांडेय नामक युवक की हत्या करना था, जिसके लिए उसे सुपारी के तहत निशाना बनाया जा रहा था।


गिरफ्तार आरोपियों में बैजू कुमार, करण कुमार, पंकज कुमार और गुड्डू कुमार शामिल है। इन चारों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, दो देसी कट्टा, 18 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद की है। पुलिस के अनुसार, ये सभी शूटर सुपारी लेकर हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए पटना आए थे।


पूछताछ में इन अपराधियों ने खुलासा किया कि उन्हें नीरज पांडेय की हत्या के लिए 8 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। यह सुपारी नीरज के सौतेले भाइयों मनीष और विकास ने दी थी। इस षड्यंत्र की जानकारी नीरज ने समय रहते पुलिस को दी थी, जिसमें उसने बताया था कि कुछ संदिग्ध लोग उसका पीछा कर रहे हैं।


नीरज की सूचना के आधार पर पुलिस ने फौरन ऐक्शन लेते हुए पहले सौरभ नाम के एक युवक को हिरासत में लिया। सौरभ से पूछताछ में पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वैशाली गोलंबर इलाके से अन्य चार शूटरों को भी गिरफ्तार किया। शूटरों की निशानदेही के बाद पुलिस ने नीरज के सौतेले भाई मनीष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो इस साजिश का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है। विकास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।


इस पूरे मामले पर एसपी सेंट्रल दीक्षा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शूटर एक होंडा सिटी कार से आए थे और पूरी योजना पहले से तय थी। उन्होंने कहा नीरज पांडेय की हत्या की साजिश बेहद गंभीर थी। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो कोई बड़ी वारदात हो सकती थी। पुलिस की तत्परता और नीरज की सजगता ने एक जान बचाई है।


पटना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की साजिश, अवैध हथियार रखने और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस गिरोह के बाकी सदस्यों और फंडिंग स्रोतों का भी पता लगाया जा रहा है।