1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 03 Aug 2025 08:16:49 PM IST
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पटना का डबल डेकर! - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PATNA: पटना के अशोक राजपथ पर 422 करोड़ की लागत से बना बिहार का पहला डबल डेकर पुल उद्घाटन के महज 53 दिन बाद ही दरक गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पुल का उद्घाटन 11 जून 2025 को किया था। इसका उद्देश्य था पटना के व्यस्त इलाकों जैसे पीएमसीएच, साइंस कॉलेज, और पटना यूनिवर्सिटी में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाना।
पुल का निर्माण दो स्तरों में किया गया था। टियर-1 (निचला हिस्सा) पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक 1.45 किलोमीटर लंबा है। टियर-2 (ऊपरी हिस्सा) कारगिल चौक से शुरू होकर पटना साइंस कॉलेज होते हुए शताब्दी द्वार तक 2.2 किलोमीटर तक फैला है। हालांकि, उद्घाटन के महज डेढ़ महीने बाद ही पुल पर बनी सड़क में दरारें आने लगीं।
बताया जा रहा है कि एक दिन की बारिश के बाद ही डबल डेकर पुल की सतह पर दरारें पड़ गईं। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर आम लोग और स्थानीय नागरिक बेहद हैरान और नाराज़ हैं। यह मामला अब निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है, खासकर इतनी बड़ी राशि खर्च होने के बावजूद पुल का इस तरह खराब हो जाना राज्य सरकार और निर्माण एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है