Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, सड़क हादसे में बुरी तरह हुए थे घायल Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, सड़क हादसे में बुरी तरह हुए थे घायल ANANT SINGH : मोकामा विधानसभा सीट: पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह 14 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, अभी तक नहीं तय हुआ विपक्षी कैंडिडेट का नाम Indian Air Force Day 2025: भारतीय वायु सेना का 93वां स्थापना दिवस आज, जानिए कब से हुई शुरुआत Cyber Crime News: स्विटजरलैंड में नौकरी कीजिएगा... विदेश में फर्जी नौकरी का झांसा देकर युवक से लाखों की लूट Bihar Politics: "NDA के सीट बंटवारे को लेकर उथल-पुथल, मांझी का बड़ा बयान, कहा - हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी!" Bihar Election 2025: कौन नेता बना सकता है सबसे अधिक बार विधानसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड? जान लें... Bihar Police : बिहार पुलिस का गजब खेल ! SC-ST एक्ट की धारा लगाना ही भूल गई टीम; जानिए क्या है पूरी खबर BIHAR NEWS : बिहार में इस दिन होगी दीपावली की सरकारी छुट्टी, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला Mirai OTT Release Date: तेजा सज्जा की 'मिराई' ने थिएटर्स में मचाया धमाल, अब ओटीटी पर आने को तैयार, जाने कब और कहां होगी रिलीज?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 07 Aug 2025 05:33:44 PM IST
CCTV में कैद हुए चोर - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PATNA: बिहार में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित वृंदावन कॉलोनी से निकल सामने आ रही है। जहां अज्ञात बदमाशों ने बंद घर को निशाना बनाया है। जल संसाधन विभाग के इंजीनियर चंदन कुमार के बंद घर में घुसकर घर के पूरे सामान को खंगाल डाला और 50 लाख की संपत्ति चोरी करके मौके से फरार हो गये। घटना की तस्वीर घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है।
जिसे देखकर हर कोई हैरान है। जो सीसीटीवी सामने आई है, उसमें चोर लोहे की खंटी से खिड़की को तोड़ता दिख रहा है। इस दौरान वह दरवाजे को भी तोड़ने की कोशिश करते नजर आ रहा है। खिड़की दरवाजे तोड़कर वह घर में घूसा और कमरे में रखे गोडरेज आलमारी, घर में बने बॉक्स, दिवान पलंग, बक्शा, सुटकेस सब कुछ खोलकर उसमें रखे सामान को इधर-उधर बिखेर दिया और उसमें रखे जरूरी कीमती सामान को अलग कर लिया।
बुधवार की रात चोरों ने एक-एक रूम के खंगाल डाला और करीब 50 लाख रुपये कीमत का सोने-चांदी का गहना चोरी करके नौ दो ग्यारह हो गया। लोहे की खंटी से उसने दरवाजा और खिड़की तोड़ा लेकिन इसकी आवाज आस-पास में रहने वाले पड़ोसियों को नहीं सुनाई दिया। चोर बड़े आराम से भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये। चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है लेकिन किसी का चेहरा नहीं दिख रहा है।
चोरों ने चेहरे पर सफेद कपड़ा ढक लिया था जिसके कारण पहचान करना मुश्किल साबित हो रहा है। घटना बुधवार की रात की है। जब जल संसाधन विभाग के इंजीनियर चंदन मोकामा से अपने घर पहुंचे तब कमरे का नजारा देख पैरों तले जमीन खिसक गई। बता दें कि चंदन पूरे परिवार के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोकामा गये हुए थे और घर पर कोई नहीं था। चोरों ने रेकी कर ली थी कि घर में कोई नहीं है जिसके बाद इस भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया।
जीनियर चंदन जब गुरुवार की सुबह मोका्मा से पटना स्थित अपने घर पर आए तो देखा कि दोनों कमरे का सामान बिखरा हुआ है और अलमीरा टूटा हुआ है। जिसे देखकर उन्हें यह पता लग गया था कि घर में चोरी हुई है। उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना अगमकुआं थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस भी सीसीटीवी और घर की स्थिति को देखकर हैरान रह गयी।
थाना प्रभारी नीरज कुमार झा ने बताया कि इंजीनियर चंदन की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। कितने की चोरी हुई है इसका आकलन किया जा रहा है। हालांकि पीड़ित 50 लाख की चोरी का अनुमान लगा रहे है। पुलिस घर में लगे सीसीटीवी को खंगालने में लगी है। घर के बाहर और मुहल्ले में लगे कैमरे को भी देखा जा रहा है। चोर की पहचान की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी हुई है।