ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश

Patna News: ग्रैंड प्लाजा की 10वीं मंजिल से गिरकर कारोबारी के बेटे की मौत, दो दोस्त गिरफ्तार

Patna News: राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। फ्रेजर रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से गिरकर कुल्हरिया कॉम्प्लेक्स के मालिक स्वर्गीय अजीत सिंह के पुत्र विक्रम सिंह की मौत हो गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Sep 2025 08:34:25 AM IST

Patna News

पटना न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Patna News: राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। फ्रेजर रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से गिरकर कुल्हरिया कॉम्प्लेक्स के मालिक स्वर्गीय अजीत सिंह के पुत्र विक्रम सिंह की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की रात करीब दो बजे की है।


जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले के कुल्हड़िया निवासी विक्रम सिंह शुक्रवार रात अपनी पत्नी दिप्ती के साथ आरपीएस मोड़ स्थित अपने फ्लैट से ग्रैंड प्लाजा पहुंचे थे। यहां उनके दोस्त और बिल्डर बाबर यूनूस के बेटे नेदाल के फ्लैट में इंडिया-ओमान क्रिकेट मैच देखने और डिनर का कार्यक्रम था। पार्टी में विक्रम के अन्य दोस्त रोहित और हुसैन भी मौजूद थे।


पार्टी के बाद देर रात करीब 2 बजे विक्रम और उनकी पत्नी फ्लैट से बाहर निकले। पत्नी दिप्ती लिफ्ट की ओर चली गईं, जबकि विक्रम सीढ़ियों की तरफ बढ़े। तभी संतुलन बिगड़ने से वे रेलिंग की ओर लुढ़क गए और 10वीं मंजिल से नीचे गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से ग्लास और अन्य सामान जब्त किए हैं। एफएसएल की टीम ने भी सैंपल उठाए हैं। जांच में यह भी सामने आया कि घटनास्थल के पास से कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है।


पुलिस ने मौके पर मौजूद नेदाल और हुसैन को नशे की हालत में पाकर हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, विक्रम की पत्नी ने पुलिस को लिखित बयान दिया है कि यह पूरी तरह से हादसा था और किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।


इस घटना के बाद विक्रम के एक अन्य दोस्त रोहित मौके से भाग गया था। डीएसपी ने बताया कि रोहित से संपर्क कर लिया गया है और उसे पुलिस के सामने हाजिर होने को कहा गया है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में फिलहाल यूडी केस दर्ज किया गया है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या अथवा हादसे का लग रहा है। पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।


जांच में यह भी पता चला है कि चार साल पहले दशहरा के दिन विक्रम ने जेपी सेतु से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। हालांकि, रेलवे ट्रैक के पास लगी जाली में फंसने से उनकी जान बच गई थी। उस समय एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें सुरक्षित निकाला था।