1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Sat, 15 Feb 2025 07:56:03 AM IST
पटना हाईकोर्ट के वकील ने की खुदकुशी - फ़ोटो सांकेतिक तस्वीर
Patna High Court: पटना हाइकोर्ट के वकील रूपेश कुमार ने सुसाइड किया है। मेंटल डिप्रेशन में आकर रुपेश कुमार ने खुदकुशी कर ली है। रुपेश शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी से अलग हो गए थे। मृत वकील पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट में रहते थे।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पटना हाइकोर्ट के वकील 35 वर्षीय रुपेश कुमार ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त घर में मां और बहन थी। दरवाजा नहीं खुलने पर बहन को शक हुआ तो उसने तुरंत इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। इसके बाद मौके पर राजीवनगर थाना की पुलिस एफएसएल की टीम के साथ पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो रुपेश फंदे से लटके हुए थे।
पुलिस को उनके कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि 'मैं मानसिक तनाव से गुजर रहा हूं, अब यह तनाव बर्दाश्त से बाहर है, मैं अपनी मौत का जिम्मेदार खुद हूं..इसमें किसी का हाथ नहीं है।' पुलिस ने सुसाइड नोट और उनका मोबाइल जब्त कर लिया है जानकारी के अनुसार रुपेश की शादी 2022 में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी आपसी विवाद में अलग-अलग रहने लगे थे।