Patna IPS Mess: बिहार के पुलिस अधिकारियों को सरकार की बड़ी सौगात, पटना में बनेगा आधुनिक IPS मेस भवन

Patna IPS Mess: पटना में IPS अधिकारियों के लिए 37.39 करोड़ रुपये की लागत से चार मंजिला आधुनिक मेस भवन का निर्माण होगा. बेहतर कार्य और निवास सुविधा के लिए सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 17 Jan 2026 01:57:51 PM IST

Patna IPS Mess

प्रतिकात्मक - फ़ोटो AI

Patna IPS Mess: पटना में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों के लिए एक अत्याधुनिक मेस भवन का निर्माण किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस बेसमेंट और ग्राउंड के साथ चार मंजिला (B+G+4) भवन के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है।


इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 37 करोड़ 39 लाख 63 हजार 400 रुपये है। भवन में अधिकारियों के लिए बेहतर कार्य और निवास सुविधाओं के साथ फर्नीचर और अन्य आवश्यक आधारभूत सुविधाएं भी शामिल होंगी।


उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस नए IPS मेस भवन के निर्माण से अधिकारियों को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधायुक्त आवास और कार्यस्थल उपलब्ध होगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार राज्य में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के लिए लगातार आधुनिक बुनियादी ढांचा विकसित कर रही है।


हाल ही में सरकार ने पूर्वी चंपारण में पुलिस अधीक्षक का नया कार्यालय भवन, रोहतास के डिहरी पुलिस केंद्र में रक्षित कार्यालय एवं शस्त्रागार भवन तथा लखीसराय पुलिस केंद्र में महिला पुलिसकर्मियों के लिए 200 बेड क्षमता वाले आधुनिक बैरक के निर्माण को मंजूरी दी है। यह कदम राज्य में पुलिस प्रशासन को मजबूत और अधिकारियों के कार्य एवं निवास अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।