1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Sep 2025 04:04:41 PM IST
पटना जंक्शन पर बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: दशहरा और आगामी चुनावों को देखते हुए पटना जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह के सदस्य ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के मोबाइल फोन चुराने का काम करते थे।
अभियान के दौरान पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया। कुल मिलाकर इस विशेष अभियान में 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। रेलवे पुलिस का कहना है कि त्योहारों के समय अपराधियों की सक्रियता बढ़ जाती है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा और अपराध पर रोकथाम के लिए इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाते रहेंगे।