ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा

Encounter in Patna: पटना में अपराधी का एनकाउंटर, हत्या कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने मारी गोली

Encounter in Patna: बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनपुरा इलाके में रात्रि लगभग 10 बजे दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया गया था, जिनमें से एक व्यक्ति इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 12 Jun 2025 10:16:29 AM IST

Encounter in Patna

एनकाउंटर में एक की मौत - फ़ोटो GOOGLE

Encounter in Patna: बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनपुरा इलाके में रात्रि लगभग 10 बजे दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया गया था, जिनमें से एक व्यक्ति इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इस गंभीर घटना में नामजद एक अभियुक्त ईशु को बीती रात बिहटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और उसे पाटलिपुत्र थाना ले जाया जा रहा था।


गिरफ्तार करते समय आरोपी ने शौच के बहाने पुलिस की पकड़ से बचने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने उसे रोकने के लिए गोली चलानी पड़ी, जो आरोपी के पैर में लगी। घायल आरोपी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी भागने की कोशिश में नीचे गिर गया था, जिसके बाद उसे फिर से पकड़ लिया गया।


यह घटना राजधानी पटना में बढ़ते अपराध की गंभीर तस्वीर को उजागर करती है। हाल के समय में हत्या और अन्य गंभीर अपराधों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति चिंता का विषय बन गई है। चुनावी साल में यह विषय और भी संवेदनशील हो गया है, क्योंकि जनता की सुरक्षा और शांति पर सीधे सवाल उठ रहे हैं।


विपक्षी दल इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उनका कहना है कि अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए हैं और पुलिस पर उनका कोई डर नहीं रहा। विपक्ष के अनुसार, गृह विभाग और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अपराध नियंत्रण में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे अपराधों ने जनता में भय का माहौल बना दिया है, जबकि सरकार की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।


सरकार ने फिलहाल मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी की गिरफ्तारी और जांच को प्राथमिकता दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था बहाल रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।


पटना के मैनपुरा गोलीकांड ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या राज्य में सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, या फिर प्रशासन अपराधियों के सामने बुरी तरह फेल हो रहा है। आगामी समय में इस मामले में सरकार की ठोस कार्रवाई और पुलिस की भूमिका पर सभी की नजरें टिकी होंगी।