1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 03 Jul 2025 06:59:46 PM IST
- फ़ोटो SELF
Bihar News: राजधानी पटना को एक नई स्वास्थ्य सुविधा की सौगात मिली जब मौर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (ए यूनिट ऑफ मौर्या एक्स-रे, यूएसजी एंड एमआरआई सेंटर) का भव्य उद्घाटन किया गया। यह अत्याधुनिक अस्पताल A/13 सचिवालय कॉलोनी, कंकड़बाग में स्थित है।
इस अवसर पर बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एवं पद्मश्री सम्मानित वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शांति राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। तीनों विशिष्ट अतिथियों ने आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त इस अस्पताल का उद्घाटन कर आमजन के लिए इसे समर्पित किया।
प्रेस को संबोधित करते हुए, प्रमुख ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. करुणेश रंजन ने बताया कि यह अस्पताल बिहार में उच्च गुणवत्ता वाली सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य सेवाओं को एक छत के नीचे लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि "हमारा उद्देश्य है कि अब मरीजों को जटिल बीमारियों के इलाज के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े।"
इस अस्पताल की डॉक्टरों की टीम में शामिल हैं:
डॉ. अभिषेक रमन, वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट — किडनी से जुड़ी बीमारियों के विशेषज्ञ।
डॉ. शुभ्रा झा (MD, DNB Radiologist) — रेडियोलॉजी विभाग की प्रमुख।
डॉ. राहुल कुमार चौधरी, ओंको-सर्जन — कैंसर शल्य चिकित्सा में विशेषज्ञता।
डॉ. तनु रमन (MD, Radiology) — आधुनिक इमेजिंग और निदान सेवाएं प्रदान करेंगी।
डॉ. चारुशीला कश्यप (MBBS, FIOG) — महिला रोग विशेषज्ञ।
डॉ. करुणेश रंजन ने यह भी बताया कि अस्पताल में आधुनिक तकनीकों से युक्त डायग्नोस्टिक सुविधाएं, इमरजेंसी केयर, इन-पेशेंट सेवाएं और डे-केयर सर्जरी यूनिट मौजूद हैं"हमारा विज़न सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं है, हम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करना चाहते हैं।" उन्होंने आगामी समय में मुफ्त हेल्थ कैंप्स एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना की भी जानकारी दी।
मौर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल आधुनिक चिकित्सा उपकरणों, अनुभवी चिकित्सकों एवं रोगी-केंद्रित सेवा भावना के साथ राज्य में स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को एक नया आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध है।