Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 14 Jul 2025 05:10:31 PM IST
बिहार छोड़कर भागा शिशिर - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PATNA: पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार की गुंडागर्दी को लेकर नये-नये खुलासे हो रहे हैं. अब ये जानकारी सामने आयी है कि जब पटना पुलिस शिशिर कुमार को गिरफ्तार करने पहुंची थी तो उसने पैसे देकर भाड़े के लोग जुटाये थे. शिशिर को अपनी गिरफ्तारी की भनक लग चुकी थी. लिहाजा उसने पैसे देकर लोगों को तैयार कर रखा था. जैसे ही पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची, उसके भाड़े के लोग पुलिस का विरोध करने आ गये. इसी बीच शिशिर कुमार वहां से भाग निकला. शिशिर कुमार खुद तो भाग निकला, लेकिन उसके भाड़े के लोगों की पहचान की जा रही है.
पटना पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस जब शिशिर कुमार को गिरफ्तार करने पहुंची थी, तो वहां पहले से ही लोगों को तैयार करके रखा गया था. जैसे ही पुलिस शिशिर के घर पहुंची, वैसे ही करीब एक सौ लोग वहां पहुंच गये और पुलिस को विरोध करने लगे. इसी बीच मौका देखकर शिशिर वहां से भाग निकला.
वीडियो फुटेज देखकर भाड़े के लोगों की होगी पहचान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिशिर के घर गयी पुलिस को घेरने और धक्का-मुक्की करने वालों की पहचान की जा रही है. वीडियो फुटेज के आधार पर ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि शिशिर कुमार ने भीड़ जुटाने के लिए कितने पैसे खर्च किये थे.
बिहार छोड़कर भागा शिशिर
पुलिस ने बताया कि है कि पटना की मेयर सीता साहू का बेटा शिशिर बिहार छोड़कर भाग गया है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस की स्पेशल टीम उसके ठिकाने का पता लगा रही है. आशंका ये भी जतायी जा रही है कि वह नेपाल भाग खड़ा हुआ है.
हथियार के लाइसेंस रद्द होंगे
उधर, पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने आज मीडिया को बताया है कि मेयर पुत्र और उसके प्राइवेट बॉडीगार्ड के हथियार का सत्यापन किया जा रहा है। दोनों के हथियार के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे. शिशिर कुमार नगर निगम की बैठक में बिना किसी अधिकार के पहुंचा था. शिशिर और उसका बॉडीगार्ड नगर निगम की बैठक में हथियार का प्रदर्शन कर रहे थे.
सिर्फ नगर निगम की बैठक में ही नहीं बल्कि निगम के दफ्तर में भी शिशिर कुमार अपने हथियारबंद बॉडीगार्ड्स के साथ आकर कर्मचारियों-अधिकारियों को धमकाता था. नगर आयुक्त ने इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए शिशिर की एंट्री पर रोक लगा दिया था. अब पुलिस मेयर के बेटे पर अब ताबड़तोड़ ऐक्शन ले रही है।
नगर निगम की बैठक में की थी गुंडागर्दी
बता दें कि पटना में कुछ दिनों पहले नगर निगम की बैठक हुई थी। इस बैठक में जमकर हंगामा हुआ था. नगर निगम बोर्ड की इस बैठक में मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर भी पहुंचा हुआ था. उसका वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पार्षदों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उनके साथ हाथापाई की थी.
पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक में मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर की तीखी नोंकझोंक पार्षद विनय कुमार पप्पू, आशीष कुमार सिन्हा और इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी के साथ हुई थी। आरोप लगा था कि जब पार्षद इस बैठक का बहिष्कार कर बाहर जाने लगे थे तब विनय कुमार पप्पू और शिशिर के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी.
इसके बाद पटना के नगर आयुक्त ने विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार और जिलाधिकारी को भेजी थी. इसमें शिशिर कुमार की गुंडागर्दी की पूरी जानकारी दी गयी थी. नगर आय़ुक्त ने शिशिर कुमार की निगम के कार्यालय, बैठक और कार्यक्रमों में एंट्री पर रोक लगा दिया था.