1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 16 Jun 2025 11:52:19 AM IST
मीठापुर-महुली एलिवेटड रोड का उद्घाटन - फ़ोटो reporter
Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने पटना के लोगों को एक और बड़ी सौगात दे दी है। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने पटना के अशोक राजपथ पर बने डबल डेकर पुल की सौगात दी थी। अब सीएम ने मीठापुर-महुली एलिवेटड सड़क का उद्घाटन कर उसे जनता को सौंप दिया है। इस सड़क के उद्घाटन के बाद पटना शहर को जाम से निजात दिलाने में बड़ी मदद मिलेगी।
इस एलिवेटेड सड़क के निर्माण की लागत 14 सौ करोड़ रुपे है। पटना शहर में मीठापुर से महुली तक नव निर्मित सड़क के चालू होने से राजधानी के दक्षिणी हिस्से में रहने वाले लाखों लोगों को यातायात में बड़ी सहूलियत मिलेगी। इस सड़क के शुरू हो जाने से दक्षिण बिहार के कई जिलों जैसे जहानाबाद, अरवल, बिहारशरीफ और गया तक आवाजाही अब पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगी।
यह सड़क मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना के अंतर्गत बन रही एलिवेटेड-सह-एटग्रेड सड़क का एक हिस्सा है, जो भूपतिपुर से पुनपुन (NH-22) तक फैली हुई है। इसके चालू होने से रोजाना लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी और लोगों का कीमती समय भी बचेगा।
परियोजना के पहले फेज में सिपारा से महुली तक की एलिवेटेड रोड पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी है। इस रूट पर सफर करने के लिए भूपतिपुर के पास बने रैंप से वाहन चढ़ाए जा सकेंगे। इस सड़क के चालू होने से सिपारा से महुली की दूरी मात्र 5 से 6 मिनट में तय की जा सकेगी, जबकि अभी इसमें काफी समय और मेहनत लगती है।
उद्घाटन के मौके पर पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि निश्चित तौर पर यह बहुत बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि पटना से पुनपुन पहुंचने में पहले जहां एक घंटे लगते थे, अब महा जे 15 मिनट में लोग पुनपुन पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब जहानाबाद, पुनपुन, गया जाने में लोगों को सहूलियत होगी और जाम से छुटकारा मिलेगा।
रिपोर्ट- प्रेम कुमार, पटना