ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे

Patna Metro: पटना मेट्रो में बिना पढ़े-लिखे लोग भी कर सकेंगे सफर, जानें... क्या है खास सुविधा जो बनाएगी यात्रा आसान

Patna Metro: इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में चुनावी माहौल के बीच राजधानी पटना में मेट्रो सेवा शुरू होने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बीच पटना मेट्रो से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जानिए... पूरी खबर.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 16 Jun 2025 08:32:38 AM IST

Patna Metro

पटना मेट्रो - फ़ोटो GOOGLE

Patna Metro: इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में चुनावी माहौल के बीच राजधानी पटना में मेट्रो सेवा शुरू होने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद लगातार मेट्रो निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर इसे जल्द पूरा करने के आदेश दे रहे हैं। इस बीच पटना मेट्रो से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है कि दिल्ली की तर्ज पर पटना मेट्रो रूट को इंद्रधनुषी रंगों के आधार पर चिन्हित किया जाएगा। इससे न केवल यात्रियों के लिए सफर आसान होगा, बल्कि यह खास तौर पर उन लोगों के लिए भी मददगार साबित होगा जो पढ़े-लिखे नहीं हैं। रंगों के जरिए वे आसानी से अपनी मंजिल का पता लगा सकेंगे।


पटना में मेट्रो निर्माण दो मुख्य कॉरिडोर में हो रहा है। पहले फेज में कॉरिडोर-टू के पांच स्टेशनों पर मेट्रो परिचालन शुरू होगा, जिसे ‘प्रायोरिटी कॉरिडोर’ कहा गया है। इस कॉरिडोर की लंबाई लगभग 6.107 किलोमीटर है और इसे ‘ब्लू लाइन’ के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया है कि 15 अगस्त तक पटनावासियों को इस ब्लू लाइन की सौगात दी जा सकती है, जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ी उपलब्धि होगी।


कॉरिडोर-वन को ‘लाल लाइन’ नाम दिया गया है, जो पटना के दूसरे हिस्सों को कवर करेगा। आगे चलकर दोनों कॉरिडोर के अलावा नए रूट भी विकसित किए जाएंगे, जिनके लिए विभिन्न रंगों का विस्तार किया जाएगा, जिससे मेट्रो नेटवर्क और भी सुलभ एवं व्यापक होगा।


कॉरिडोर-टू के स्टेशनों की बात करें तो इसमें न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, खेमनीचक, मलाही पकड़ी, राजेन्द्र नगर, मोइनुल हक स्टेडियम, पटना विश्वविद्यालय, गांधी मैदान होते हुए पटना जंक्शन तक मेट्रो चलेगी। सबसे पहले पांच प्रमुख स्टेशनों न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी पर मेट्रो परिचालन शुरू होगा। खेमनीचक स्टेशन को इंटरचेंज स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे यात्री मीठापुर, पटना जंक्शन, विद्युत भवन, राजा बाजार, सुगना मोड़ और दानापुर कैंट तक आसानी से पहुंच सकेंगे।


पटना मेट्रो परियोजना के तहत शहर की यातायात समस्या को दूर करने, जाम कम करने और राजधानी के लोगों को सुरक्षित, तेज और सुविधाजनक परिवहन व्यवस्था प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे शहर की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।