ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: मोकामा में प्रत्याशी समर्थक की हत्या के बाद कड़ा हुआ प्रशासन अलर्ट, अवैध हथियारों और अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के दिए आदेश Bihar News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, खर्च किए जाएंगे ₹25 करोड़ Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में आज का सुपर संडे: पीएम मोदी का पटना में रोड शो, राहुल गांधी बेगूसराय-खगड़िया रैली से करेंगे पलटवार Anant Singh Arrest: “सत्यमेव जयते, मैं नहीं...अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी”, गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पोस्ट वायरल Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी

प्रति घंटे इतने KM की रफ़्तार से चलेगी Patna Metro, शुरुआत में वॉकी-टॉकी के जरिए ही होगा संचालन

Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट, 40 किमी/घंटा रफ्तार, वॉकी-टॉकी से संचालन। 29 सितंबर उद्घाटन संभव, बस टर्मिनल से भूतनाथ तक 25-30 मिनट में जाएगी..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Sep 2025 09:11:32 AM IST

Patna Metro

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Patna Metro: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर अच्छी खबरें आ रही हैं। रेड लाइन के प्राथमिक कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है। न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से जीरो माइल होते हुए भूतनाथ स्टेशन तक की दूरी शुरूआत में 25 से 30 मिनट में तय की जा सकेगी। निर्माण एजेंसी ने सिग्नल सिस्टम अभी पूरा नहीं किया है, इसलिए शुरुआत में वॉकी-टॉकी के जरिए ही ट्रेन का संचालन होगा। रेलवे से इसकी मंजूरी मिल चुकी है। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसी) के अनुसार, 29 सितंबर को उद्घाटन की संभावना है, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से अंतिम सहमति मिलने के बाद ही तारीख की आधिकारिक घोषणा होगी।


ट्रायल रन सफल होने के बाद अब मेट्रो को जनता के लिए खोलने की तैयारी जोरों पर है। 7 सितंबर को तीन कोच वाली ट्रेन ने आईएसबीटी डिपो से भूतनाथ स्टेशन तक 3.6 किलोमीटर का सफर तय किया। हालांकि, सिग्नल सिस्टम के अभाव में रफ्तार औसत 80 किमी/घंटा से कम रहेगी, जिससे समय ज्यादा लगेगा। लेकिन जब कॉरिडोर-2 में सिग्नल के सहारे संचालन शुरू होगा, तो यह दूरी 10 से 15 मिनट में पूरी हो जाएगी। दूसरे चरण में मलाही पकड़ी स्टेशन तक मेट्रो दिसंबर में पहुंच सकती है। पीएमआरसी ने बताया कि मेट्रो की बोगियों पर बिहार की समृद्ध संस्कृति को दर्शाया गया है, इसमें गोलघर, महावीर मंदिर, भगवान महावीर और मधुबनी पेंटिंग जैसी झलकियां दिखेंगी।


वहीं, एक कोच में 300 यात्रियों की क्षमता होगी जो पटना की बढ़ती भीड़ को देखते हुए काफी राहत देगी। प्रोजेक्ट की शुरुआत अगस्त 2025 के लक्ष्य से थोड़ा पीछे हुई, लेकिन अब सितंबर-अक्टूबर में लॉन्च तय माना जा रहा है। मेट्रो से ट्रैफिक जाम और प्रदूषण कम होगा, साथ ही शहर की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। डिपो का काम भी समय से पूरा होने की उम्मीद है और ट्रायल रन पहले ही शुरू हो चुके हैं। पटना जैसे तेजी से बढ़ते शहर के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा।


पटनावासी लंबे समय से मेट्रो का इंतजार कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। पीएमआरसी और डीएमआरसी की टीम दिन-रात काम कर रही है, ताकि सब कुछ समय पर तैयार हो। जल्द ही पटना की सड़कों पर मेट्रो की चहल-पहल देखने को मिलेगी।